- * राजीव कुमार ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा काशीपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया-*
थाना हाजा पर दिनांक 25/02/2023 को श्री घनश्याम सिंह पुत्र श्री रामनाथ निवासी मौ० पक्काकोर्ट थाना काशीपुर कि तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 23.02.2023- को अज्ञात चोर के द्वारा उसके घर के जान का ताला तोड़कर सोने चांदी, कपड़े तथा पीतल तांबे के बर्तन चोरी कर लिये है कि तहरीरी सूचना पर एफआईआर नम्बर 110/2023 धारा 457/380 भादवि का अभियोग बनाम अमित कुमार पंजीकृत किया गया ।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर पॉश कालोनी काशीपुर में हुई चोरी के अनावरण हेतु मुकदमा वाला के विवेचक श्री धीरेन्द्र सिंह परिहार व उ०नि० श्री दीपक जोशी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम के द्वारा 50-60 लगभग सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पुराने चोरों से पूछताछ की गयी । पूछताछ में अहम सुराग लगने के उपरान्त पतारसी एवं सुरागरसी की गयी दिनांक 26/02/2023 को पूर्व से मामूर मुखविर की सूचना मौ० सलमान को मुकदमा वाला में चोरी गये सामान के साथ काली राख के पास से गिरफतार किया गया तथा उसके पास से कटटे में चोरी किया सोना एंव चाँदी के जेवरात, कपड़े, पीतल एंव तांबे के बर्तनों के साथ गिरफतार किया गया तथा अभियुक्त के निशादेही पर चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया गया । अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी।*अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं पूर्व में भी थाना हाजा से अन्य अभियोगों में भी जेल गया है*
*गिरफतार शुदा अभियुक्तगण*
1- मौ० सलमान पुत्र रियाजुल हुसैन निवासी लक्ष्मीपुर पटटी मजरा थाना काशीपुर उ0सिधनगर
*बरामद माल का विवरण*
1- पीली धातू की नोज पिन-02
2-पीली धातू की नोज रिंग -01
3-कान की बाली पीली धातू – 03
4-पीली धातु की लटकन वाली बाली-01
5- पीली धातू के कान के झुमके – 01
6- खाली पर्स -02
7- सफेद धातू की पायल 02 जीडी
8- अंगुठी सफेद धातू 01
9-झांजर पाजेब पीली धातू – 01
10- सफेद धातू लोकेट चेन 012
11- गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति सफेद धातू – 01
12- लाकेट बैल का चित्र सफेद धातू – 01
13- घुगंरू सफेद धातू – 06
14- पाइप नुमा घुंगरू सफेद धातू – 64
15- सफेद धातू के छोटे व बड़े सिक्के – 09
16- एक रूपये के सिक्के -92
17- 25 पैसे के सिक्के-40
18- ज्वैलरी रखने वाले पर्स खाली – 02 19- सूट सलवार – 02
20- साडी – 02
21- पीतल व तांबे के बर्तन छोटे व बड़े-24
22- नकद रूपये 14800/
23- एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में टाईल्स का टुकड़ा
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मौ० सलमान*
1- एफआईआर नम्बर 361 / 2017 धारा 356 भादवि
2- एफआईआर नम्बर 219/2011 धारा 380/411 भादवि
3- एफआईआर नम्बर 204 / 2020 धारा 188/269 भादवि
4- एफआईआर नम्बर 225 / 2020 धारा 457/380/411 भादवि
5- एफआईआर नम्बर 454 / 2021 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
6- एफआईआर नम्बर 240 / 2022 धारा 3/4/25 शस्त्र अधिनियम
*मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस*