पुलिस ने स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
काशीपुर। कुण्डा थाना पुलिस ने 7.35 ग्राम स्मैक व बाइक समेत एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कुंडा के नेतृत्व में कुंडा थाना पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोतीपुर, स्वार (रामपुर) यूपी निवासी राजकुमार मौर्या पुत्र रामकिशोर मौर्या को 7.35 ग्राम स्मैक के साथ केवीआर हॉस्पिटल के समीप हाईवे से बाइक संख्या-यूके18जी-9690 समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, मनोज जोशी व नरेश चौहान थे।