राजीव गौड रुद्रपुर
40 किलो वजन के विशालकाय कछुए के साथ एक युवक दिनेशपुर पुलिस की गिरफ्त में
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले की दिनेशपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनेशपुर थाना पुलिस ने 40 किलो 500 ग्राम वजन के प्रतिबंधित कछुए के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो सुजीकी अर्टिगा कार से कछुए की तस्करी कर रहे थे। जिनके पास से अर्टिगा कार भी बरामद हुई है।
बता दें जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जिलेभर की पुलिस को अपराध नियंत्रण को लेकर निर्देशित किया है। जिस क्रम में एसपी सिटी मनोज कत्याल व एसपी क्राइम तपेश कुमार चंद के पर्यवेक्षण में दिनेशपुर थानाध्यक्ष व उनकी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 06 टीए 6148 को रोका गया। जिसमें चेकिंग के दौरान करीब 40 किलो 500 ग्राम वजन का 1 विशालकाय कछुआ बरामद किया। वाहन में बैठा एक युवक मुकेश मौके से फरार हो गया जबकि वाहन चालक महिपाल पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पकड़े गए युवक पर वन्य जीव अधिनियम व संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बता दें इससे पूर्व भी दिनेशपुर पुलिस द्वारा 314 प्रतिबंधित कछुओं के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम की एसएसपी द्वारा प्रशंसा भी की गई।