धार्मिक धरोहरों के संरक्षण को नगर निगम प्रतिबद्धः विकास शर्मा महापौर ने देर रात तक जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

धार्मिक धरोहरों के संरक्षण को नगर निगम प्रतिबद्धः विकास शर्मा
महापौर ने देर रात तक जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

रुद्रपुर। नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा देर रात तक शहर के विभिन्न मंदिरों एवं कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। महापौर ने इस मौके पर विभिन्न आयोजनों का शुभारम्भ करते हुए आयोजकों एवं श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।

महापौर ने खेड़ा कॉलोनी स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। यहां मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय कुमार जैसवार सहित पंकज कुमार, सौरभ, सोनालिका वेनी जैसवार व अन्य पदाधिकारियों ने महापौर का स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों भक्तजनों ने जोरदार तालियों से महापौर का अभिनंदन किया।

वहीं सिंह कॉलोनी वार्ड नं. 33 स्थित महादेव मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी समारोह का शुभारम्भ किया। इस दौरान बच्चों ने राधा-कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नृत्य-नाटिकाएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने जब मंच पर प्रस्तुतियां दीं तो पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से गूंज उठा। यहां आयोजित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही।इस दौरान कार्यक्रम में आशवी, दिव्यांशी, उदिता चौहान, रीशू गंगवार, तनवी, आरोही वाजपेई, पलक अग्रवाल, सौम्या शर्मा, यशिका, आन्या गहलौत, नयना रापजूत, मानवी, जयनीत, रूद्र शुक्ला, तन्नू रूही, अंशी, अनन्या, प्रिंस प ाण्डे, पाखी, रिंकी, पिहू, नयना भटनागर, आरव, आरोही, प्रतिज्ञा, शीतल सुयाल, आरूषी, श्रेया, कशिश आदि समेत कई बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

महापौर ने बच्चों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी जब संस्कृति और परंपराओं से जुड़ती है तो समाज का भविष्य उज्ज्वल होता है। आज बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से यह सिद्ध कर दिया कि भारतीय संस्कृति अमर है और आने वाली पीढ़ियां इसे और भी मजबूती से आगे बढ़ाएंगी।

इसके उपरांत महापौर इस्कॉन रुद्रपुर द्वारा आयोजित जन्माष्टमी उत्सव में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि इस्कॉन समाज में धार्मिक जागरण और भक्ति भाव के प्रसार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वहीं खेड़ा वार्ड नं. 17 स्थित श्री संतोषी माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने प्रतिभाग किया और सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पार्षद शालू पाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

कौशल्या वाटिका फेस 04 में भी जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। यहां महापौर विकास शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और आयोजकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नवीन नैनवाल, देवेंद्र चतुर्वेदी, स्वाति शर्मा, पिंकी चतुर्वेदी, कृष्ण शर्मा, नितिन कौशिक, सीएल शुक्ला, रामव्रपेश पांडेय, धीरू त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

देर रात तक आस्था और भक्ति में डूबे महापौर विकास शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि धार्मिक पर्व हमें सत्य और धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से जो संदेश दिया वह केवल हिंदू समाज ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए है। महापौर ने कहा आज समाज को आपसी भाईचारे, सद्भाव और सत्य के मार्ग पर चलने की जरूरत है। जब हम धर्म के सिद्धांतों का पालन करेंगे तो शहर और समाज दोनों प्रगति की राह पर बढ़ेंगे।

महापौर ने कहा कि नगर निगम शहर के धार्मिक स्थलों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। नगर के प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कर उन्हें भव्य स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहर के प्रमुख चौराहों पर धार्मिक प्रतीक चिन्ह स्थापित किए जाएंगे, जिससे रुद्रपुर की पहचान धार्मिक नगरी के रूप में भी स्थापित होगी। उन्होंने आगे कहा शहरवासियों ने मुझे एक सेवक के रूप में जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। नगर निगम किसी भी धार्मिक स्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ेगा।

More From Author

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

जनता की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकताः विकास शर्मा  महापौर ने विध्वानी मार्केट में इंडिया मार्का हैंडपंप का किया शुभारंभ

खेल हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करने और हार नहीं मानने की प्रेरणा देते हैं भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर