Spread the love

साई शिक्षश्रीण संस्थान द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर राष्टीय सेवा योजना का हुआ शुभांरम

जसपुर श्री साई शिक्षण संस्थान द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर राष्टीय सेवा योजना का शुभांरम ग्राम रायपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभांरम राजकीय इटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री हरि वावू द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। इस मोके पर स्वंय सेवियों द्वारा नुक्कड नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया तद्रद्युपरांत ग्रांम रायपुर में स्वंय सेवियों द्वारा सफाई अभियान चलाकर ग्गांमवासियां को जागरुक किया तथा जनजागरुकता एवं नशा मुक्ति रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरुक किया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा० विनोद कुमार, डा० अवनीश कुमार अतुल शर्मा, संदीप कुमार, मनीषा, सीमा, साक्षी आदि उपस्थित रहे।

More From Author

निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का तृतीय चरण स्वच्छ जल, स्वच्छ मन की ओर एक सार्थक कदम