15 अगस्त गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में हेल्प 2 अदर सोसाइटी एवं गुरुनानक चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा मेट्रो सिटी मॉल रुद्रपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आप सब के सहयोग से 232 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया
रक्तदान शिविर में शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड बैंक को 91 यूनिट, रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक को 101 यूनिट एवं देवकी बाल कृष्ण हॉस्पिटल ब्लड बैंक हल्द्वानी को 40 यूनिट ब्लड प्राप्त हुआ रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जिला प्रभारी भाजपा पुष्कर सिंह काला, युवा पंजाबी महासभा प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चूघ जी एवं समाजसेवी उपेंद्र चौधरी द्वारा रक्तदाताओं को मोटिवेट किया गया एवं हेल्प 2 अदर सोसाइटी एवं गुरुनानक चैरिटेबल सोसायटी द्वारा जिला प्रभारी भाजपा पुष्कर सिंह काला, युवा पंजाबी महासभा प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चूघ जी एवं समाजसेवी उपेंद्र चौधरी को सम्मानित किया गया इस रक्तदान शिविर में सामाजिक कार्य को देखते हुए उधम सिंह नगर की सभी संस्थाओं को सम्मानित किया गया इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए HDFC Bank का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, हरविंदर सिंह ब्लड हेल्पलाइन द्वारा भी कई रक्त दाताओं ने रक्तदान दान किया एवं वंदे मातरम ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर में नारे लगाकर और देशभक्ति गीत गाकर मॉल में उपस्थित सभी लोगों को जागरुक किया
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जागृति ट्रस्ट टीम, देवभूमि फाउंडेशन, हरविंदर सिंह ब्लड हेल्पलाइन, वंदे मातरम ग्रुप, मोहित हुडिया, अंकित मुरादिया, अली खान, संदीप चावला, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण अरोरा, गो रक्षा दल टीम, इस्कॉन मंदिर, ममता नारंग, गुफरान खान, डॉक्टर मंदीप सिंह (मेट्रोसिटी हॉस्पिटल ), डॉक्टर जसविंदर सिंह गिल (अमृत हॉस्पिटल), डॉक्टर अजय अरोरा (SBR Leb), प्रेम राजपूत, अर्जुन गंगवार, अमन भट आदि समाजसेवी मौजूद थे