Friday, September 20, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

हत्या को आत्महत्या दिखाने की योजना को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया फेल।

लिव-इन में रह रही महिला ने की साथी युवक की हत्या।

मफलर से गला दबाकर की गई थी युवक की हत्या।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्याकांड का खुलासा।

हत्या में शामिल महिला को बाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दिनांक-21.11.2023 को श्रीमती मधु सिंह पत्नी रोहित सिंह निवासी शान्ति कालोनी । नमूना थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर द्वारा थाना बाजपुर आकर पुलिस को तहरीर दी कि दिनांक- 06/11/2021 को उसके छोटे भाई करन मण्डल पुत्र जयदेव मण्डल निवासी सुभाषनगर वार्ड न0- बरहैनी 08 बाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर उम्र 27 वर्ष को उसके साथ लिवइन रिलेशनशीप में रहने वाली सजना उर्फ डोली पुत्री विनोद कुमार द्वारा गला दबाकर हत्या करने तथा उसके भाई करने की हत्या कर उसके आत्महत्या दिखाने सम्बन्धित दिया। दाखिला तहरी के आधार पर थाना होजा पर मु0 FIR NO- 302 IPC बनाम संजना पुत्री विनोद कुमार निवासी सुभाषनगर वार्ड न0- 08 बाना बाजपुर जिला उधर पंजीकृत हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन पर मृतक करन की मृत्यु का कारण STRANGULATION होना पाया गया। अतः अभियुक्ता की गिरफ्तारी एवम् अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी व परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दिनांक- 22/11/2023 को अभियुक्ता संजना उपरोक्त को उसके पर से गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मृतक करन को पिछले 04 वर्षों को जानती थी तथा उसके साथ 02 वर्षों से सुभाषनगर वार्ड न0- 08 बाजपुर में किराये के मकान पर लिव इन रिलेशनशीप में अपने माता पिता के साथ रह रही थी। करन मण्डल पहले अच्छा कमाता था. लेकिन लॉकडाउन के बाद उसका काम छूट गया तथा वह अधिक शराब पीना सिख गया जिस कारण हम दोने के बीच आये दिन झगडा होता रहता था। घटना के दिन भी मृतक करन मण्डल ने अत्यधिक शराब पिकर पर पर आया और मुझे मारने पीटने लगा। मेरा रोना सुनकर पापा विनोद कुमार व मम्मी रमावतो कमरे में आई जिन्होंने उसे समझाया तो वह उन्हें भी गाली गलौच करने लगा। पापा मुझे बाहर से आये तो यह और ज्यादा गाली गलीच करने लगा जब में उसे समझाने दुबारा कमरे में गयी तो वह मेरा गला दबाने लगा में जोर से चिलाई तो मम्मी पापा फिर दौड़ अन्दर आये और कहा कि इसे आज जान से मार देते हैं। मैने व मम्मी ने करन मण्डल को पकड़ लिया और पापा ने जोर से उसका गला दबा दिया जब उसका हिलना डुलना बन्द हो गया तो उसका गला हमने मफलर से कस दिया ताकी फासी के निशान उसके गले में आये। लोगो को शक न हो यह सोचकर हमने करन को मफलर से पंखे में लटका दिया और मम्मी पापा अपने कमरे में चले गये मैंने दरवाजा अन्दर से लॉक कर दिया और चिल्लाने लगी मेरे चिल्लाने से सब लोग दौड़े आये। जिन्होंने दरवाजे को जोर से धक्का दिया तो दरवाजे के उपर की कुन्डी टूट गयी दरवाजा खुल गया । किसी को शकन हो मम्मी पापा ने कहा कि अभी इसमें सास है इसे तुरन्त डाक्टर के पास लेकर जाते है और मफलर काटकर हम उसे बाजपुर सरकारी अस्पताल ले गये। हम अपनी चाल में सफल हो गये थे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से घटना का खुलासा हो गया। आरोपी संजना के जुर्म इकबालिया के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 201 34 IPC की बढ़ोत्तरी कर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये शेष अभियुक्तगण विनोद कुमार पुत्र रामवृक्ष व रमावती पत्नी विनोद कुमार को उनके घर से हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया तथा वाद पूछताछ उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मफलर को उनके घर से बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को बाद मेडीकल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. संजना पुत्री विनोद कुमार निवासी सुभाषनगर वार्ड न0- 08 थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर,

उम्र 21 वर्ष (नामजद अभियुक्ता

2. विनोद कुमार पुत्ररामवृक्ष निवासी सुभाषनगर वार्ड न0- 08 थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर, उम्र- 45 वर्ष (प्रकाश में आये)

13. रमावती पत्नी विनोद कुमार निवासी सुभाषनगर वार्ड न0- 08 थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर, उम्र 43 वर्ष (प्रकाश में आये)

बरामद माल- एक अदद मफलर तीन टुकड़ो में (चकदार काला सफेद ब्राउन)

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.