इंद्रा आदर्श बंगाली कॉलोनी में अवैध शराब माफियाओं पर कहर बनकर टूटे विधायक शिव अरोरा मौके पर खुद पकड़े अवैध शराब के जखीरे

Spread the love

इंद्रा आदर्श बंगाली कॉलोनी में अवैध शराब माफियाओं पर कहर बनकर टूटे विधायक शिव अरोरा मौके पर खुद पकड़े अवैध शराब के जखीरे
विधायक ने सिंघम स्टाइल में ताबड़तोड़ कार्यवाही में बड़ी मात्रा में बरामद की अवैध शराब
आबकारी विभाग के डीओ की जमकर लगाई फोन पर फटकार

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा का मानवीय चेहरा एक बार फिर नजर आया महिलाओं के दुख दर्द को समझते हुए रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा आदर्श इंदिरा कॉलोनी बंगाली कॉलोनी पहुंचे ,
आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में नशे के कारोबारी के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल रखा था महिलाओं का कहना था कि कॉलोनी में नशे का कारोबार दिन बा दिन लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे स्थानीय युवा नशे की ग्रस्त में आ रहे हैं और कॉलोनी का माहौल दिन प्रतिदिन बिगड़ता रहा है जैसे ही इसकी सूचना विधायक शिव अरोड़ा को मिली वह मौके पर पहुंचे उन्होंने रोती बिलखती महिलाओं को सीने से लगाया उन्होंने कहा आप मेरी बहन समान है मैं आपको इस कदर रोते नहीं देख सकता उन्होंने धरने पर बैठी महिलाओं के दर्द को जाना और उनको पता लगा किस कदर यह अवैध शराब के नशे में ग्रस्त होकर पूरे के पूरे परिवार बर्बाद हो रहे हैं वही एक युवा ने नशे के चलते आत्म हत्या कर ली और एक हफ्ते में यह दूसरी वरदान है, विधायक शिव का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया,
उन्होंने मौके पर पहुंचकर एसएसआई अर्जुन गिरी व पुलिस की टीम के साथ नशे की दुकानों की तलाश शुरू की जिसमें हैरान करने वाले परिणाम देखने को मिले खोके ओर उनकी सिलिग के अंदर से मौके पर कच्ची शराब के दर्जनों पाउच विधायक अरोड़ा ने खुद ही बरामद किए तो वही दूरभाष पर विधायक शिव अरोरा ने एसपी सिटी मनोज कत्याल से वार्ता की ओर वह स्वयं कोतवाल विक्रम राठौर के साथ मौके पर पहुँचे

तो वही विधायक शिव अरोरा के साथ एसपी कत्याल ओर पुलिस टीम ने जाकर कई घरों में छापेमारी की तो देखने मे आया घरों की छतों से लेकर बक्सों में बडी मात्रा में अवैध शराब बरामद की, विधायक ने कहा यहां घर घर मे इतनी मात्रा में शराब का मिलना बेहद हैरान करने वाला है वह इन अवैध शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में पनपने नही देगे इनके खिलाफ हर मोर्चे पर स्वयं स्थानीय लोगों के डटे रहेंगे, उन्होंने सख्त शब्दो मे कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कहा है उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाना है और रुद्रपुर में उनके विधायक होते अब ये सब नही चलने वाला इन अवैध शराब माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है किसी भी सूरत में इनको बक्शा नही जायेगा।

विधायक शिव अरोरा ने मौके पर नले किनारे चल रहे कच्चे खोके को पुलिस के द्वारा हटवाया ओर उन्होंने कहा यहां की हालत देखकर पुलिस चौकी जिसमे एक कॉस्टेबल हमेशा रहेगा यह सुनिश्चित कराने को कहा साथ ही इन जनांदोलन में अवैध शराब कारोबारी द्वारा महिलाओं को धमकाने वालो को सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस को निदेशित किया,

देखने वाली बात है कि इस प्रकार फिल्मी स्टॉल में कोई जनप्रतिनिधि स्वयं अवैध नशे के करोबारी के खिलाफ सिंघम बनकर जगह जगह ताबड़तोड़ छापेमारी करवाई जिससे विधायक शिव अरोरा की इस पहल को स्थानीय लोगो मे नशे की कमर तोड़ने के लिये एक उम्मीद जगी है , निश्चित रूप से इस कार्यवाही से चारो तरफ विधायक शिव अरोरा की जमकर तारीफ हो रही है ,

वही विधायक शिव अरोरा ने इतनी बड़ी अवैध शराब बरामद होने पर मौके पर दूरभाष पर उधम सिंह नगर के आबकारी अधिकारी डीओ अशोक कुमार को जमकर लताड़ लगाई उन्होंने उनको खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि तुम्हारी नाक के नीचे इतना बड़ा अवैध कारोबार पनप रहा है और सोये हुए हो , उन्होंने कहा विधायक को स्वयं इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिल रही है और आबकारी विभाग का कोई पता नही है उन्होंने नसियत दी कि अपनी कार्यशैली सुधार लो विधायक शिव अरोरा के होते रुद्रपुर में यह सब नही चल पायेगा

वही विधायक शिव अरोरा ने स्थानीय महिलाओं को आश्वस्त किया आपका भाई आपका सेवक आपके साथ है अब इस अवैध शराब व अन्य नशे के खिलाफ एकजुट होकर इसको जड़ से समाप्त किया जायेगा , इस दौरान, एसपी सिटी मनोज कत्याल, कोतवाल विक्रम राठौर, एस आई संदीप शर्मा, भाजपा से विकास सागर ,मयंक कक्कड़, सुनील सागर, मनोज मदान, सरोज रॉय, ईश्वर मलिक, गणेश रॉय, मनमोहन सिंह, वासु गुम्बर व अन्य लोग मौजूद रहे

More From Author

*विधायक शिव अरोरा ने मुख्य बाजार का किया पैदल भ्रमण, व्यवस्थाओ का लिया जायजा,जगह जगह फूलमलाओ से ठेला व्यापारियों ने किया विधायक का स्वागत* रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने दीपावली के अवसर पर मुख्य बाजार का पैदल भ्रमण किया, ठेला व्यापारी व दुकानदारों से मुलाक़ात कर मार्किट मे व्यवस्था का जायजा लिया, तो वही विधायक शिव अरोरा के निर्देश के बाद ठेला कर्मियों को बाजार मे सफ़ेद पट्टी के पीछे ठेली लगाने की मिली राहत पर लघु व्यापार मंडल के नेतृत्व मे ठेला व्यापारियों द्वारा विधायक शिव अरोरा का जगह जगह फूल माला व पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनन्दन किया , वही विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से ठेला व्यापारियों का दर्द जायज था उनको ठेली ना लगाने से भारी नुकसान होता जो दिवाली कर के वह माल लाये थे वह उम्मीद के मुताबिक बिक नहीं पाता जो छोटे व्यापारी को संकट मे ले आता, लेकिन आज भ्रमण के दौरान जिस प्रकार से ठेला व्यापारी बढ़ चढ़ा के स्वागत धन्यवाद कर रहे है उनके चहरे की ख़ुशी देख के मन को एक अलग ही संतोष मिल रहा है, विधायक बोले एक गरीब के लिये उसकी आजीविका सबसे महत्वपूर्ण होती है आज बाजार में व्यवस्था पूरी चक्का चक है प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है और स्वयं मुझे देखने में आया है किसी प्रकार के जाम की स्थिति नहीं है,गाँधी पार्क मे पार्किंग होने का बहुत बड़ा लाभ मिला, वही विधायक शिव अरोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम वॉकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुऐ स्वदेशी कुमार द्वारा बनाये गये दीये भी खरीदे ओर कहाँ की हमको अपने देश मे बने कुमार के दिये खरीद के उनको प्रोत्साहित करें आज मैं भी स्वयं दीये लेकर अपना सहयोग किया है। विधायक शिव अरोरा बोले दीपावली त्यौहार हिन्दुओं का सबसे बढ़ा त्यौहार है यह त्यौहार सभी के घर मे खुशियाँ लाये सभी प्रफुल्लित हों, सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा यू ही बनी रहे। इस दौरान देवभूमि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, सोनू अनेजा, सुनील ठुकराल, सुरेश शर्मा, किरन विर्क, मनोज मदान, राजेश कामरा, अशोक गुम्बर, विक्की घई, मयंक कक्कड़,राजेश गर्ग, बिट्टू चौहान, आदेश भरद्वाज, प्रीति धीर, अर्पित गूगलनी, वासु गुम्बर, सोनू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा   के निर्देशन में आगामी दीपावली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत डायल 112 के वाहनों में रखे गए अग्निगमन यंत्र। प्रत्येक वाहन में एक – एक फायरमैन भी आधुनिक उपकरणों के साथ रहेगा मौजूद।

इंद्रा आदर्श बंगाली कॉलोनी में अवैध शराब माफियाओं पर कहर बनकर टूटे विधायक शिव अरोरा मौके पर खुद पकड़े अवैध शराब के जखीरे

विराट कवि सम्मेलन में जुटेंगे देश के जाने माने कवि रूद्रपुर। विराट कवि सम्मेलन का आयोजन आगामी 20 नवम्बर को जनता इंटर कालेज में किया जाएगा।