कुंडा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे 05 अभियुक्त एक लाख एक हजार एक सौ(1,01,100) रूपये के साथ उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

कुंडा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे 05 अभियुक्त एक लाख एक हजार एक सौ(1,01,100) रूपये के साथ उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-उधम सिंह नगर द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन तथा आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना- कुण्डा पुलिस द्वारा दीपावाली पर्व के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में नियमित रुप से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, चैकिंग अभियान के दौरान कल दिनांक -14/11/2023 को अभि0 गण 1-साजिद पुत्र युनुस अंसारी निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर 2- वासिद पुत्र इब्राहिम निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर 3- नौसाद अली पुत्र सफीक अहमद निवासी महेशपुरा मदर कालोनी थाना काशीपुर 4- मोइन खान पुत्र शरीफ खान निवासी कटोराताल काशीपुर हाल बैलजुड़ी थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिहनगर 5- शरीफ पुत्र मो0 उमर निवासी नियाजनगर थाना साबिक थाना काशीपुर को ताज कालौनी बैलजूड़ी थाना क्षेत्र कुण्डा में सार्वजिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है, अभि0 गण के कब्जे से जुआ खेलने में प्रयुक्त एक लाख एक हजार एक सौ रुपये बरामद हुये हैं, गिरफ्तारशुदा पांचो अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कुण्डा पर मु0 FIR NO 262/23 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ,प्रारम्भिक जानकारी में अभियुक्त गण जुआ खेलने के आदतन है, उक्त के विरुद्ध पूर्व में भी जुआ अधिनियम के अभियोग पंजीकृत हैं ,विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।

नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-साजिद पुत्र युनुस अंसारी निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर ऊधमसिहनगर ।

2-वासिद पुत्र इब्राहिम निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर जनपद ऊधमसिहनगर ।

3- नौसाद अली पुत्र सफीक अहमद निवासी महेशपुरा मदर कालोनी थाना काशीपुर ऊधमसिंहनगर।

4-मोइन खान पुत्र शरीफ खान निवाससी कटोराताल काशीपुर हाल ताज कालौनी बैलजुङी थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिंहनगर ।

5-शरीफ पुत्र मौ0 उमर नियाजनगर थाना साबिक थाना काशीपुर जनपद ऊधमसिहनगर।

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

पुलभट्टा क्षेत्र में बन्द पडी फैक्ट्री मे चोरी कर रहे के 02 शातिर चोर मय चोरी के समान के साथ उधम सिंह नगर पुलिस ने किए गिरफ्तार।

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य एकता कुमारी के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से दिव्य कार्य अभियान के अंतर्गत बाल दिवस