रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
पुलभट्टा क्षेत्र में 608 ग्राम अवैध स्मैक(कीमत करीब 60 लाख 80 हजार रूपये) व मोटरसाइकिल सहित 01 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त मे।
वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा धनतेरस/दीपावली पर्व के दृष्टिगत ग्राम अंजनिया मे भूमिया देवता मंदिर के पास तिराहा पर दिनांक 10-11-2023 को देर रात्रि सघन चेकिग अभियान चलाया गया इस दौरान उ0प्र0 नवडाडीं की ओर से आर रही मो0सा0 हीरो स्पेन्डर नंबर UP25DS1085 से 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर अपनी मो0सा0 वापस मोडकर वीर शिवा स्कूल को जाने वाले कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास करने लगा जिसे अंजनिया भूमिया देवता मंदिर के पास पुलिया तिराहा पर ही घेर कर पकड लिया । पूछताछ मे इसने अपना नाम फईम खान पुत्र तस्लीम खान उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड न08 मीर खां बाबन नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 बताया पकडे गये व्यक्ति ने अपने पास स्मैक होना बताया जिस पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारंगज श्री ओमप्रकाश महोदय द्वारा मौके पर आकर गिरप्तार अभि0 की तलाशी ली तो अभि0 के कब्जे से 608 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 60 लाख 80 हजार रूपये) व एक मोबाईल फोन व 1150 रू0 बरामद हुए । पूछताछ में पकडे गये अभि0 ने बताया कि वह फतेहगंज पश्चिम बरेली से यह स्मैक रेशमा पत्नी अजहर मूल निवासी अल्ली खां काशीपुर हाल निवासी फतेहगंज पश्चिम से लेकर आया हूँ, रेशमा आजकल फतेहगंज पश्चिम के कुख्यात स्मैक तस्कर रिफाकत के साथ लिव इन मे रह रही है यह स्मैक मुझे सिरौलीकला क्षेत्र मे शाहनवाज उर्फ मामू को देनी थी जिसके बारे मे सिरौलीकलां पहुंचने पर रेशमा मुझे बताती गिरफ्तार अभियुक्त व अपराध के दुष्प्रेरण में संलिप्त वांछित अभियुक्ता रेशमा के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर FIR NO- 250/2023 धारा 8/21//29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 60 लाख 80 हजार रूपये रुपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त
फईम खान पुत्र तस्लीम खान निवासी वार्ड न08 मीर खां बाबन नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0
वांछित अभियुक्ता
रेशमा पत्नी अजहर मूल निवासी अल्ली खां काशीपुर हाल निवासी फतेहगंज पश्चिम बरेली उ0प्र0
बरामदगी:
लगभग 608 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 60 लाख 80 हजार रुपये,01 अद्द मोबाईल फोन व 1150 रू0 नगद,मो0सा0 न0 हीरो स्पेन्डर नंबर UP25DS1085
अपराधिक इतिहास
अभियुक्त फईम के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।अभियुक्ता रेशमा के विरूद्ध थाना टनकपुर थाना काशीपुर,थाना जसपुर,मे NDPS ACT करीब 2 दर्जन अभियोग दर्ज है ।
मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर