जनपद उधम सिंह नगर में रूद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत आगामी धनतेरस / दीपावली त्यौहारों के दृष्टिगत निम्न यातायात प्लान बनाया गया है जो दिनांक 09.11.2023 से 13.11.2023 तक प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

जनपद उधम सिंह नगर में रूद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत आगामी धनतेरस / दीपावली त्यौहारों के दृष्टिगत निम्न यातायात प्लान बनाया गया है जो दिनांक 09.11.2023 से 13.11.2023 तक प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

नो एन्ट्री जोन🚫

शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक निम्न स्थानों से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 1. इन्द्रा चौक 2. सिडकुल चौक 3. तीनपानी तिराहा 4 गाबा चौक

थ्री–व्हीलर वाहन   चौपहिया वाहनों को बाटा चौक अग्रसेन चौक  गल्ला मण्डी   गुड मण्डी (विधवानी मार्केट) पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा एवं प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा

बाजार को जाने वाले सभी मार्गों पर ड्यूटी लगाकर थ्री–व्हीलर / चौपहिया वाहनों को रोका जायेगा एवं किसी भी प्रकार के वाहन को बाजार क्षेत्र में नहीं जाने दिया जायेगा ।

आवश्यकता पडने पर इन्द्रा चौक से डी०डी० चौक एवं डी०डी०चौक से महाराजा अग्रसेन चौक तक ई-रिक्शों / टैम्पूओं का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।

मुख्य बाजार व्यवस्था

मुख्य बाजार क्षेत्र में सफेद पट्टी के बाहर किसी भी प्रकार की ठेले  सामान  वाहन नहीं लगेगे।

बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्ग के मध्य में लगने वाली ठेलियों को लगाने हेतु अम्बेडकर पार्क निर्धारित किया गया है। समस्त ठेलियाँ वहीं लगायी जायेगी।

यदि अम्बेडकर पार्क में ठेलियों को लगाने हेतु स्थान कम पड़ता है तो अग्रसेन चौक से बाटा चौक की तरफ सड़क के बीच में ठेलियों को लगाने की व्यवस्था की जायगी।

पार्किंग व्यवस्था

इन्द्रा चौक और डी डी चौक से आने वाले वाहनों को गांधी पार्क में पार्क कराये जायेगें।

गांधी पार्क पार्किंग में 1200 से भी अधिक वाहन पार्क करने की क्षमता है तथा गांधी पार्क के पास मैंने हाइवे के किनारे भी वाहन पार्किंग में वाहन पार्क कराया जाएगा।

➡️मुख्य बाजार में खरीदारी करने हेतु जाने वाले समस्त वाहनों का गाँधी पार्क में पार्क कराया जायेगा।

किच्छा बाईपास से आने वाहनों को मोदी मैदान / झील के पास स्थित पार्किंग में पार्क कराये जायेगें।

मुख्या मार्ग नेशनल हाईवे पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा और न ही कोई सामान / ठेली लगायी जायेगी।

नोट- व्यापारियों के वाहन गल्ला मण्डी में पार्क कराये जायेगें।

बैरियर व्यवस्था

बाजार क्षेत्र में थ्री–व्हीलर / चौपहिया वाहनों के प्रवेश को प्रतिबन्धित करने हेतु निम्न स्थानों पर बैरियर व्यवस्था रहेगी।

1️⃣बाटा चौक

2️⃣अग्रसेन चौक

3️⃣गुड मण्डी / विधवानी मार्केट

4️⃣गल्ला मण्डी (आरा मशीन के पास )

भारी वाहनों का डायवर्जन

रामपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें सिडकुल  हल्द्वानी की ओर जाना है वह इन्द्रा चौक से दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड रूद्रपुर से अपने गन्तव्य को जायेगें

हल्द्वानी से आने वाले वाहन, जिन्हें रामपुर  काशीपुर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड रूद्रपुर से बाँया दिनेशपुर  दिनेशपुर मोड गदरपुर से अपने गन्तव्य को जायेगें

गदरपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें हल्द्वानी, पन्तनगर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड रूद्रपुर से अपने गन्तव्य को जायेंगे) इसके अतिरिक्त शेष वाहन पूर्व की भाँति आवागमन करते रहेगें

दिनेशपुर / पन्तनगर से आने वाले वाहनों को विशाल मेगा मार्ट / फुटेला अस्पताल से अटरिया मोड तक सड़क के दोनों ओर किनारे पार्क कराये जायेगें

गाबा चौक एवं भूरा रानी से आने वाले वाहनों को सिटी क्लब के पास / गल्ला मण्डी में पार्क कराया जायेगा

More From Author

*विधायक शिव अरोरा ने मुख्य बाजार का किया पैदल भ्रमण, व्यवस्थाओ का लिया जायजा,जगह जगह फूलमलाओ से ठेला व्यापारियों ने किया विधायक का स्वागत* रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने दीपावली के अवसर पर मुख्य बाजार का पैदल भ्रमण किया, ठेला व्यापारी व दुकानदारों से मुलाक़ात कर मार्किट मे व्यवस्था का जायजा लिया, तो वही विधायक शिव अरोरा के निर्देश के बाद ठेला कर्मियों को बाजार मे सफ़ेद पट्टी के पीछे ठेली लगाने की मिली राहत पर लघु व्यापार मंडल के नेतृत्व मे ठेला व्यापारियों द्वारा विधायक शिव अरोरा का जगह जगह फूल माला व पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनन्दन किया , वही विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से ठेला व्यापारियों का दर्द जायज था उनको ठेली ना लगाने से भारी नुकसान होता जो दिवाली कर के वह माल लाये थे वह उम्मीद के मुताबिक बिक नहीं पाता जो छोटे व्यापारी को संकट मे ले आता, लेकिन आज भ्रमण के दौरान जिस प्रकार से ठेला व्यापारी बढ़ चढ़ा के स्वागत धन्यवाद कर रहे है उनके चहरे की ख़ुशी देख के मन को एक अलग ही संतोष मिल रहा है, विधायक बोले एक गरीब के लिये उसकी आजीविका सबसे महत्वपूर्ण होती है आज बाजार में व्यवस्था पूरी चक्का चक है प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है और स्वयं मुझे देखने में आया है किसी प्रकार के जाम की स्थिति नहीं है,गाँधी पार्क मे पार्किंग होने का बहुत बड़ा लाभ मिला, वही विधायक शिव अरोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम वॉकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुऐ स्वदेशी कुमार द्वारा बनाये गये दीये भी खरीदे ओर कहाँ की हमको अपने देश मे बने कुमार के दिये खरीद के उनको प्रोत्साहित करें आज मैं भी स्वयं दीये लेकर अपना सहयोग किया है। विधायक शिव अरोरा बोले दीपावली त्यौहार हिन्दुओं का सबसे बढ़ा त्यौहार है यह त्यौहार सभी के घर मे खुशियाँ लाये सभी प्रफुल्लित हों, सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा यू ही बनी रहे। इस दौरान देवभूमि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, सोनू अनेजा, सुनील ठुकराल, सुरेश शर्मा, किरन विर्क, मनोज मदान, राजेश कामरा, अशोक गुम्बर, विक्की घई, मयंक कक्कड़,राजेश गर्ग, बिट्टू चौहान, आदेश भरद्वाज, प्रीति धीर, अर्पित गूगलनी, वासु गुम्बर, सोनू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा   के निर्देशन में आगामी दीपावली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत डायल 112 के वाहनों में रखे गए अग्निगमन यंत्र। प्रत्येक वाहन में एक – एक फायरमैन भी आधुनिक उपकरणों के साथ रहेगा मौजूद।

जनपद उधम सिंह नगर में रूद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत आगामी धनतेरस / दीपावली त्यौहारों के दृष्टिगत निम्न यातायात प्लान बनाया गया है जो दिनांक 09.11.2023 से 13.11.2023 तक प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। नो एन्ट्री जोन

तीन वर्ष पूर्व अवैध गांजे के साथ पकड़े गएं रूद्रपुर के दो युवकों को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट सुशील तोमर ने 10-10 वर्ष के कठोर कारावास एवं एक एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुना दी