जनपद उधम सिंह नगर में रूद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत आगामी धनतेरस / दीपावली त्यौहारों के दृष्टिगत निम्न यातायात प्लान बनाया गया है जो दिनांक 09.11.2023 से 13.11.2023 तक प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

जनपद उधम सिंह नगर में रूद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत आगामी धनतेरस / दीपावली त्यौहारों के दृष्टिगत निम्न यातायात प्लान बनाया गया है जो दिनांक 09.11.2023 से 13.11.2023 तक प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

नो एन्ट्री जोन🚫

शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक निम्न स्थानों से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 1. इन्द्रा चौक 2. सिडकुल चौक 3. तीनपानी तिराहा 4 गाबा चौक

थ्री–व्हीलर वाहन   चौपहिया वाहनों को बाटा चौक अग्रसेन चौक  गल्ला मण्डी   गुड मण्डी (विधवानी मार्केट) पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा एवं प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा

बाजार को जाने वाले सभी मार्गों पर ड्यूटी लगाकर थ्री–व्हीलर / चौपहिया वाहनों को रोका जायेगा एवं किसी भी प्रकार के वाहन को बाजार क्षेत्र में नहीं जाने दिया जायेगा ।

आवश्यकता पडने पर इन्द्रा चौक से डी०डी० चौक एवं डी०डी०चौक से महाराजा अग्रसेन चौक तक ई-रिक्शों / टैम्पूओं का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।

मुख्य बाजार व्यवस्था

मुख्य बाजार क्षेत्र में सफेद पट्टी के बाहर किसी भी प्रकार की ठेले  सामान  वाहन नहीं लगेगे।

बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्ग के मध्य में लगने वाली ठेलियों को लगाने हेतु अम्बेडकर पार्क निर्धारित किया गया है। समस्त ठेलियाँ वहीं लगायी जायेगी।

यदि अम्बेडकर पार्क में ठेलियों को लगाने हेतु स्थान कम पड़ता है तो अग्रसेन चौक से बाटा चौक की तरफ सड़क के बीच में ठेलियों को लगाने की व्यवस्था की जायगी।

पार्किंग व्यवस्था

इन्द्रा चौक और डी डी चौक से आने वाले वाहनों को गांधी पार्क में पार्क कराये जायेगें।

गांधी पार्क पार्किंग में 1200 से भी अधिक वाहन पार्क करने की क्षमता है तथा गांधी पार्क के पास मैंने हाइवे के किनारे भी वाहन पार्किंग में वाहन पार्क कराया जाएगा।

➡️मुख्य बाजार में खरीदारी करने हेतु जाने वाले समस्त वाहनों का गाँधी पार्क में पार्क कराया जायेगा।

किच्छा बाईपास से आने वाहनों को मोदी मैदान / झील के पास स्थित पार्किंग में पार्क कराये जायेगें।

मुख्या मार्ग नेशनल हाईवे पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा और न ही कोई सामान / ठेली लगायी जायेगी।

नोट- व्यापारियों के वाहन गल्ला मण्डी में पार्क कराये जायेगें।

बैरियर व्यवस्था

बाजार क्षेत्र में थ्री–व्हीलर / चौपहिया वाहनों के प्रवेश को प्रतिबन्धित करने हेतु निम्न स्थानों पर बैरियर व्यवस्था रहेगी।

1️⃣बाटा चौक

2️⃣अग्रसेन चौक

3️⃣गुड मण्डी / विधवानी मार्केट

4️⃣गल्ला मण्डी (आरा मशीन के पास )

भारी वाहनों का डायवर्जन

रामपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें सिडकुल  हल्द्वानी की ओर जाना है वह इन्द्रा चौक से दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड रूद्रपुर से अपने गन्तव्य को जायेगें

हल्द्वानी से आने वाले वाहन, जिन्हें रामपुर  काशीपुर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड रूद्रपुर से बाँया दिनेशपुर  दिनेशपुर मोड गदरपुर से अपने गन्तव्य को जायेगें

गदरपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें हल्द्वानी, पन्तनगर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड रूद्रपुर से अपने गन्तव्य को जायेंगे) इसके अतिरिक्त शेष वाहन पूर्व की भाँति आवागमन करते रहेगें

दिनेशपुर / पन्तनगर से आने वाले वाहनों को विशाल मेगा मार्ट / फुटेला अस्पताल से अटरिया मोड तक सड़क के दोनों ओर किनारे पार्क कराये जायेगें

गाबा चौक एवं भूरा रानी से आने वाले वाहनों को सिटी क्लब के पास / गल्ला मण्डी में पार्क कराया जायेगा

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

जनपद उधम सिंह नगर में रूद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत आगामी धनतेरस / दीपावली त्यौहारों के दृष्टिगत निम्न यातायात प्लान बनाया गया है जो दिनांक 09.11.2023 से 13.11.2023 तक प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। नो एन्ट्री जोन

तीन वर्ष पूर्व अवैध गांजे के साथ पकड़े गएं रूद्रपुर के दो युवकों को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट सुशील तोमर ने 10-10 वर्ष के कठोर कारावास एवं एक एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुना दी