रुद्रपुर छात्र संघ चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष प्रत्याशी कमल चन्द जोशी ,उपसचिव सुधांशु कश्यप का विधायक शिव अरोरा अपने कार्यालय पर किया

Spread the love

रुद्रपुर छात्र संघ चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष प्रत्याशी कमल चन्द जोशी ,उपसचिव सुधांशु कश्यप का विधायक शिव अरोरा अपने कार्यालय पर किया स्वागत,विधायक अरोरा ने उज्जवल भविष्य हेतु दी दोनो प्रत्याशी को शुभकामनाएं

 

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर जिसमें आगामी 7 नवम्बर को चुनाव होने है तो वही आज छात्रों ने अपने नामंकन किये तो वही गहमागहमी ओर कई महत्वपूर्ण सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध हुए जिसमे अध्यक्ष पद पर कमल चन्द जोशी और उपसचिव पद पर सुधांशु कश्यप निर्विरोध हो गये , तो वही दोनो ही निर्वरोध प्रत्याशी अपने समर्थकों संग विधायक शिव अरोरा के कैम्प कार्यलय आशीर्वाद लेने पहुँचे, वही विधायक शिव अरोरा ने अध्यक्ष कमल चन्द जोशी व उपसचिव पद पर सुधांशु कश्यप निर्विरोध होने पर उनको माला पहनाकर स्वागत किया, विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से छात्र हित मे अच्छे और योग्य साफ छवि के लोग आगे आने चाहिए और यह दोनों ही निर्वरोध प्रत्यासी बहुत मेहनती है और लंबे समय से छात्र हितों में संघर्ष कर रहे हैं ओर मुझे विश्वास है कि छात्रों की मजबूत आवाज बनकर कार्य करेंगे और उन्होंने दोनों ही प्रत्याशी को आश्वस्त किया विधायक के रूप में महाविद्यालय के हित मे जो भी कार्य होंगे उनको करवाया जाएगा । विधायक शिव अरोरा ने निर्वरोध अध्यक्ष प्रत्याशी कमल चन्द जोशी व उपसचिव सुधांशु कश्यप शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, किरण विर्क, प्रीत ग्रोवर, सोनू अनेजा, राजेश जग्गा, धीरेश गुप्ता, सुशील यादव, मनोज मदान, रोनिक नारंग, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, विकास सागर, सुनील सागर, राधेश शर्मा, वैभव ग्रोवर, हिमांशु कनोजिया व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

प्रीत बिहार में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल में गलत इलाज से हुई मासूम बच्चे की मौत पर विधायक शिव अरोरा का पारा चढ़ा,

विधायक शिव अरोरा ने 6वें उत्तराखण्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में सहभागिता कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया