Friday, July 26, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी के जन्म और पुण्य तिथि में भी कांग्रेस में दिखी गुटबाजी

एक ही जगह पर अलग अलग समय पर कांग्रेसियो ने पूर्व सीएम को किया याद

रुद्रपुर विकास पुरुष और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के और पुण्य तिथि के मौके पर भी शहर के कांग्रेसियो के बीच गुटबाजी दिखाई दी विधानसभा में कांग्रेसी प्रत्याशी रही मीना शर्मा ने जहा अपने समर्थकों के साथ सिडकुल चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी की मूर्ति पर मालार्पण किया वही जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने अलग समय पर सिडकुल चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया

रुद्रपुर में कांग्रेस के बीच गुटबाजी रुकने के नाम नही ले रही है कांग्रेस के बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के जन्म और पुण्य तिथि के मौके पर भी कांग्रेसी बिखरे नज़र आये जहाँ विधान सभा प्रत्याशी रही मीना शर्मा और उनके समर्थकों ने सिडकुल चौक में जाकर पूर्व सीएम तिवारी को याद किया इस दौरान उनके साथ महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश तनेजा, नारायण दत्त तिवारी विचार मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष,हरीश पनेरू, पी सी सी सदस्य परिमल राय,पूर्व प्रधान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय यादव,महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली ,महानगर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा,महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम प्रसाद, महानगर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महानगर एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष चेतन भट्ट,महानगर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामदयाल सिंह,प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के सचिव रामाधारी गंगवार,डॉक्टर सुमित राय, अखिलेश मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा,निगम पार्षद अशफाक अहमद अंसारी,निगम पार्षद राजेश सिंह, पूर्व नामित पार्षद उमर अली सलमानी,आंगन लाल शर्मा, अखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में आने लोग उपस्थित थे
वही दूसरी और जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा की अगुवाई में तमाम कांग्रेसियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पंडित तिवारी को श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आहवान पर विकास पुरूष पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्य तिथि पूरे प्रदेश में जिला एवं नगर स्तर पर मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी का उत्तराखण्ड के विकास के लिए जो योगदान रहा है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आने वाली कई पीढ़ियों को पडित नारायण दत्त तिवारी के कार्यों का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि तराई में आज उद्योगों का जो जाल बिछा हुआ है यह सब पंडित नारायण दत्त तिवारी की देन है। सिडकुल स्थापना के बाद आज तराई के इस जिले की पहचान विदेशों में भी बन चुकी है। इसका पूरा श्रेय पंडित नारायण दत्त तिवारी को ही जाता है। पंडित तिवारी ऐसे महान नेता थे जिन्होंने दलगत राजनीति से उठकर हमेशा विकास के लिए कार्य किये। उनके कार्यकाल में किसान, व्यापारी, मजदूर हो या आम आदमी सभी के लिए विकास के रास्ते खुले।

महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि विकास पुरूष पंडित नारायण दत्त तिवारी एक कुशल राजनीतिज्ञ थे उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में उत्तराखण्ड को तेजी से प्रगति के पथ पर ले जाने का काम किया है। उनकी निर्णय क्षमता और उनकी विकास परक सोच की तारीफ दूसरे दलों के लोग भी करते थे। पंडित नारायण दत्त तिवारी पांच साल और उत्तराखण्ड के सीएम रहे होते तो उत्तराखण्ड की तस्वीर आज कुछ और होती। उन्होंने उद्योगों के लिए तो काम किया ही साथ ही गरीब मजदूरों के लिए भी काम किया। प्रदेश के विकास के लिए पंडित तिवारी ने जो ऐतिहासिक फैसले लिये उसके लिए उन्हें युगों युगों तक याद किया जाएगा। पंडित नारायण तिवारी की ही सोच विकास की सोच थी जो और उत्तराखण्ड तरक्की राह पर अग्रसर है। उन्होंने हजारों हाथों को काम दिया। आज भाजपा सरकार एनडी तिवारी द्वारा किये गये विकास कार्यो की विरासत को संभालने में नाकाम साबित हो रही हैं। पंडित नारायण दत्त तिवारी ने अपने कार्यकाल में उद्योगों को बसाने का काम किया था। लेकिन आज भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण उद्योग धंधे पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं।

इस अवसर पर गोपाल भसीन,हरीश पनेरू, पुष्कर राज जैन, पवन वर्मा, ममता रानी, उमा सरकार, सुनील आर्या, बाबू विश्वकर्मा, मनोज कुमार, अमन, रमेश बोरा, हरेन्द्र पंत, उमेद, फुदेना साहनी, अर्जुन विश्वास, सपना गिल, पवन वर्मा, संजीव सिंह, भूपेश सोनी, विनोद कुमार, विक्की गुप्ता, योगेश चौहान, रोहिताश, नवीन खेतवाल, आसिम पाशा आदि समेत तमाम कांग्रेसी थे
इस तरह से कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी के जन्म और पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस की गुटबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है जबकि राज्य में अब लोकसभा चुनाव और नगर निकाय चुनाव होने वाले है

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.