Friday, September 13, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

रूद्रपुर । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने ट्रांजिट कैंप की शिव नगर कॉलोनी में अनीता बरेठा के प्रतिष्ठान पर महिला समूह के साथ बैठक की और उन्हें तैयार किए गए विभिन्न सामान के प्रचार प्रसार के साथ ही रोजगार बढ़ाने के कई गुर साझा किए। उन्होने कहा कि त्योहारों का क्रम प्रारंभ हो चुका है। इसलिए महिला समूह आने वाले त्योहारों के मध्य नजर तैयार किए सामान मसाले, पापड़, तकिया, श्रृंगार व पूजा सामग्री आदि की सुंदर पैकिंग तैयार कर विभिन्न आयोजन स्थलों में लगने वाले स्टालों पर सजाएं। जहां न सिर्फ सामान की अच्छी बिक्री होगी साथ ही तैयार किए गए सामान का बेहतर प्रचार प्रसार भी हो सकेगा। उन्होने कहा कि गिफ्ट आइटम और अन्य खाने-पीने के सामान की गुणवत्ता पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाए ताकि किसी को कोई भी शिकायत करने का मौका न मिले। श्री चुघ ने कहा कि समाज के मध्यम वर्ग के परिवार त्योहारों में अच्छा एवं कम कीमत का सामान खरीदना पसंद करते हैं जिसमें महिला समूह उनकी इच्छाओं को पूरा कर सकता है। उन्होने कहा कि महानगर की कई पाश कालोनियों में रामलीला, दशहरा, दीपावली व भैया दूज पर्व पर मेले का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें तमाम दैनिक उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाते हैं। यदि महिला समूह ऐसे मेलों में अपनी भागीदारी कर स्टॉल लगाए तो उन्हें काफी लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि महिला समूह में अधिक से अधिक महिलाओं को साथ जोड़े ताकि अधिक सामान तैयार हो सके साथ ही और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होने कहा कि समूह की सभी महिलाएं आपसे सामंजस्य एवं विश्वास बनाते हुए कार्य करेंगी तो कभी भी कोई समस्या नहीं आयेगी। श्री चुघ ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मदद कर रही है। उन्होने कहा कि महिला समूह को जब भी उनकी आवश्यकता होगी वह सहायता के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस दौरान अनीता बरेठा, कमलेश, सीमा, जयंती, नीतू, कुसुम, ममता, आशा, सांभीय, कविता मंडल, नीलम, मलीना, अलीना, शिवानी, मीनाक्षी, पूनम, यशोदा, ललिता, जानकी, मोनिका, दीपाली, सरिता, मीना, जया आदि महिलाएं व शिवकुमार शिब्बू, राज कोली, दीपक राणा मौजूद थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.