रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
धूमधाम से निकल गई ध्वज यात्रा
11 अक्टूबर से प्रारंभ होगी प्रभु श्री राम जी की लीला
श्री शिव नाटक क्लब इंदिरा कॉलोनी के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन से पूर्व ध्वज यात्रा बड़ी ही धूमधाम के साथ निकली गई
ध्वज यात्रा श्री शिव मंदिर इंदिरा कॉलोनी से प्रारंभ होकर सभी गलियों एवं आदर्श कॉलोनी का भ्रमण करती हुई श्री रामलीला ग्राउंड इंदिरा कॉलोनी में पहुंची
वहां पर विधिवत पूजन कर प्रभु ध्वजा श्री रामलीला मंच पर स्थापित किए गए
पंडित शुभम शर्मा द्वारा सभी कलाकारों के साथ मंच का भूमि पूजन कराया गया एवं कलाकारों एवं सदस्यों ने प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन मर्यादा में रहकर एवं स्वच्छ भाव से करने का संकल्प लिया , उपरांत आरती की गई
आरती के उपरांत जगमोहन अरोड़ा एवं सुरेंद्र घई जी के सौजन्य से सभी को पुलाव एवं लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया
श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष श्री जगदीश सुखीजा जी ने बताया की प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से श्री रामलीला का।मंचन किया जाएगा , उन्होंने सभी धर्म प्रेमी जनता से प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के अवलोकन हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है और कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्वाहन किया