रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
रूद्रपुर। पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से आरएएन पब्लिक स्कूल भूरारानी में आयोजित खेलो इंडिया महिला पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर की टीम प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया और समापन पर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौंसला बढ़ाया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के छह जनपदों के 180 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर की टीम प्रथम, देहरादून द्वितीय, आरएएन बिलासपुर की टीम तृतीय और चौथे स्थान पर नैनीताल जनपद की टीम रही। खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में भी सहायक है। खेलों से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं खेलों के माध्यम से आज युवा पीढ़ी अपना कैरियर भी संवार रही है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यश्क्ष केवल किशन, महासचिव बबलू दिवाकर, मुख्य प्रशिक्षक निखिल भारती, ईशू भारती, एम सी पाठक, मुकेश यादव, सारिका पटेल, राकेश, कृष्ण कुमार साना, मंदीप कौर, केशव पवार, कृष्ण कुमार चौहान, ऋतिक कुमार, राजकुमार सागर, राहुल, अंकित, वशनजीत, हितेश कुमार, बिष्ट, प्रेम सिंह, अआयुष,बंटी कोली आदि मौजूद थे।