Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

नशीले पदार्थों के तस्करो के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की बडी कार्यवाही

3 किलो से अधिक अफीम के साथ 02 अभियुक्तो को गदरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

अभियुक्तों से तस्करी में प्रयुक्त वाहन XUV 300 रंग सफेद व 21800/- रूपये नकद बरामद l

पुलिस टीम हेतु डीआईजी कुमाऊं रेंज महोदय ने 5,000 रुपए व एसएसपी महोदय ने की 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं अपराध के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.10.2023 की सांय नवाबगंज रोड पर चेकिंग के दौरान एक वाहन XUV 300 रजिस्ट्रेशन नम्बर UK 06 BF 1900 को विधिनुसार क्षेत्राधिकारी महोदय के समक्ष चैक किया गया तो उक्त वाहन की ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति व बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्तियो को वाहन से उतारवाकर नाम पता पूछते हुए इनकी विधिनुसार तलाशी ली तो इनमे से एक ने अपना नाम गुरबाज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह बताया इसके पास से तलाशी मे कुल 21500/- रूपये नकद व 02 एन्ड्रायड मोबाईल फोन ओपो कम्पनी के बरामद हुए व बगल वाली सीट मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सरबजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र पलविन्दर बताया इसकी तलाशी में इसके पास से 300 रुपये नकद बरामद हुए। उक्त वाहन कार की डिक्की से 3.002 कि० ग्रा० अफीम बरामद हुई है। अभियुक्तो के कब्जे की कार से भारी मात्रा में अफीम की बरामदगी होने के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO- 238/2023 जुर्म धारा 8/18/60 NDPS ACT के अपराध से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामदा अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30,00,000/- (तीस लाख रूपये) है। अभियुक्तो के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का विवरण-
1. गुरबाज सिह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी रतनपुरी थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर ।
2. सरबजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र पलविन्दर निवासी सूरजपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर

बरामदा माल का विवरण-
1. अभियुक्तो से कुल 3.002 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद
2. एक वाहन XUV 300 रंग सफेद UK 06 BF 1900
3. अभियुक्तो से कुल 21800/- रूपये नकद
4. 02 एण्ड्रायड मोबाईल फोन OPPO कम्पनी |
5. 01 फरसा, 01 इलैक्ट्रानिक तराजू

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.