विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिस्ट कैम्प क्षेत्र में किया पैदल भ्रमण जनता से हुए रूभररू, चौपाल लगाकर ओर घर घर जाकर मुलाकात कर लोगो समस्याओं को सुना

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिस्ट कैम्प क्षेत्र में किया पैदल भ्रमण जनता से हुए रूभररू, चौपाल लगाकर ओर घर घर जाकर मुलाकात कर लोगो समस्याओं को सुना

रुद्रपुर । विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्रीय भ्रमण कार्यक्रम के निमित वार्ड नं 8 ट्रांजिस्ट क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर स्थानीय कार्यकताओ व क्षेत्र की जनता से मुलाकात की। इससे पहले कैम्प क्षेत्र में पहुचने पर विधायक शिव अरोरा का फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ तो वही विधायक शिव अरोरा ने लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना जिसमे मुख्यतः घरों की छतों के ऊपर से जाने वाली बिजली की लाइन पेय जल कनेक्शन में आ समस्या के संदर्भ में सम्बंधित अधिकारी से विधायक द्वारा दूरभाष के माध्यम से वार्ता की गई और शीघ अति शीघ लंबित कार्यो को पूर्ण करने को कहा, वही विधायक शिव अरोरा ने भ्रमण के दौरान चल रहे विकास कार्यो का भी जायजा लिया तो होने वाले नये कार्यो को लेकर भी जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले समय मे इन कार्यो को भी अस्तित्व में लाया जायेगा, विधायक शिव अरोरा ने अभियान लिया है कि वह लगातार क्षेत्र भ्रमण पर है और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं जिसके निमित आज वार्ड 8 का भ्रमण किया और लोगो से रूभररू होकर उनका हाल चाल जाना और समस्याओं को सुन समाधान हेतु आश्वासन किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, पार्षद शिवकुमार गंगवार ,मदन दिवाकर, आदेश भरद्वाज, भूपराम लोधी, कविता सागर, विजय डे, डी के गंगवार, विकास सागर, सुनील सागर, जी के शर्मा, विद्या सागर, दीपक दिवाकर, बॉबी गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जेसीज के तीन खिलाि

आईआईएम काशीपुर ने ‘ह्यूमन रेनेसां – अनलीशिंग द पावर ऑफ ऑटोमेशन’ थीम पर एचआर कॉन्क्लेव ‘समन्वय 2023’ का किया सफल आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *