लंदनa पहुंचने पर सीएम धामी का प्रवासी उत्तराखण्ड के लोगों द्वारा पारंपरिक लोकगीतों के माध्यम से हुआ भव्य स्वागत

Spread the love

लंदनa पहुंचने पर सीएम धामी का प्रवासी उत्तराखण्ड के लोगों द्वारा पारंपरिक लोकगीतों के माध्यम से हुआ भव्य स्वागत

लंदन पहुंचने पर प्रवासी उत्तराखण्ड के लोगों द्वारा पारंपरिक लोकगीतों के माध्यम से किए गए भव्य स्वागत से अभिभूत हूं बोले धामी । गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसार लोकगीतों पर आधारित मन को मोह लेने वाली प्रस्तुति से यह महसूस ही नहीं हुआ की विदेश की धरती पर हूं। बड़ी संख्या में अपने लोगों को देखकर ऐसा लगा कि UK (यूनाइटेड किंगडम) में भी छोटा UK (उत्तराखण्ड) बसता है।

सीएम धामी ने कहा की यह मेरा सौभाग्य है कि देवभूमि उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में लंदन में रह रहे प्रवासी भारतीयों और अन्य उद्योगपतियों को देवभूमि में निवेश हेतु आमंत्रित करने के लिए लंदन आने का अवसर प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। आज भारत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, दूरसंचार एवं अन्य क्षेत्रों में एक विश्वगुरु के रूप में पूरी दुनिया को रास्ता दिखा रहा है।

समस्त प्रवासी उत्तराखण्डियों से वर्ष में एक बार अपने प्रदेश आने की अपील की। उन्हें धार्मिक पर्यटन, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में प्रदेश की प्रगति के बारे में भी अवगत कराया।

इस आत्मीय स्वागत के लिए लंदन में रह रहे सभी शुभचिंतकों और समर्थकों का हार्दिक आभार।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर । पावन नगरी अयोध्या में हेल्प टू अदर्स सोसायटी को 19 वां राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी भारत भूषण चुघ ने कहा

श्री सांई फार्मेसी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया फार्मासिस्ट डे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *