हिमाचल में अमित शाह की शिमला रैली:बोले- भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से, लेकिन उसमें मां-बेटे के सिवाय कुछ बचा ही नहीं

Spread the love

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कसुम्पटी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। वे भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज के पक्ष में रैली करके लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। उन्होंने हिमाचल वीरभूमि है कहते हुए देवी श्यामला माता को प्रणाम करके संबोधन की शुरुआत की।

  • राजा रानी का जमाना गया, जो काम करेगा, उसी का राज चलेगा
  • केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के तहत महिलाओं के सम्मान में हर घर में शौचालय की व्यवस्था की। हलधरपुर नल की सुविधा से जोड़ा, हर घर को गैस कनेक्शन दिया। विद्युत हिमाचल की बात की थी, हमने उस पर काम किया।
  • 370 हटने के बाद विपक्षी दल कहा करते थे कि भारत में खून की नदियां बहेंगी, लेकिन राहुल गांधी को बताना चाहते हैं कि किसी ने कंकड़ तक नहीं उठाया
  • कांग्रेस ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण नागा मंदिर का निर्माण किया, न बद्रिनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया और न ही महाकाल मंदिर का
  • जो काम कांग्रेस सरकार 60 साल में नहीं कर सकी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 साल में करके दिखाया है, सिखाया है
  • भाजपा का मुकाबला कांग्रेस, लेकिन कांग्रेस में मां-बेटे के सिवाय कुछ बचा ही नहीं
  • डबल इंजन की सरकार ने ऐसे कई काम किए हैं, जो कांग्रेस 50 साल में नहीं कर पाई
  • कसुम्पटी को जिताना केंद्र की जिम्मेदारी है, भाजपा की जीत के लिए भारद्वाज को टिकट दिया

करसोग के बरल ग्राउंड में किया प्रचार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मंडी में भाजपा का चुनाव प्रचार किया। उन्होंने यहां करसोग के बरल ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी दीप राज कपूर बंथल के पक्ष में रैली की। उन्होंने करसोग के अधिष्ठाता देव महूनाग को चरण स्पर्श करके अपना संबोधन शुरू किया। अमित शाह ने जनता से अपील की कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के साथ-साथ जयराम ठाकुर के भी हाथ मजबूत करें और करसोग से भाजपा प्रत्याशी दीप राज कपूर बंथल को भारी मतों से विजयी बनाएं।

करसोग में भीड़ देखकर उत्साहित हुए शाह
अमित शाह ने अपने संबोधन में भाजपा की नीतियों को गिनाया और बताया कि भाजपा की प्रदेश व देश में डबल इंजन की सरकार लगातार जनता के हित के लिए काम कर रही है। वहीं करसोग की जनता से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब मैं हेलिपैड से जनसभा स्थल तक आ रहा था तो इतनी भीड़ देखकर आश्चर्यचकित रह गया।

अमित शाह ने करसोग वासियों को बताया कि 5 साल पहले जब वह सराज विधानसभा में जयराम ठाकुर के लिए वोट मांगने आए थे तो उनके द्वारा यह कहा गया था कि जयराम ठाकुर को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताना है, फिर हम इन्हें बड़ी जिम्मेदारी देंगे और ऐसा हुआ भी। सराज से ज्यादा जनसैलाब मुझे आज करसोग में नजर आया।

करसोग के बरल ग्राउंड में आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह।
करसोग के बरल ग्राउंड में आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह।

जयराम ठाकुर की कार्यप्रणाली को सराहा
अपने संबोधन में जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि जयराम ने 5 साल में हिमाचल में बहुत अच्छा कार्य किया है, हालांकि कोविड के समय में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को कभी असहज महसूस करने नहीं दिया और जितनी मदद हो सकती थी, उससे ज्यादा की।

कांग्रेस को शाह ने आड़े हाथों लिया
अमित शाह कांग्रेस के ऊपर भी हावी होते हुए दिखे और अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस हाईकमान से लेकर हिमाचल कांग्रेस दोनों को घेरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी मां-बेटे की सरकार है और हिमाचल में भी अब मां-बेटे ही दिखाई दे रहे हैं। यह कांग्रेस की परिवारवाद की नीति को दर्शाता है।

करसोग में बरल ग्राउंड में मंच पर पहुंचे अमित शाह समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए।
करसोग में बरल ग्राउंड में मंच पर पहुंचे अमित शाह समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए।

मनमोहन सिंह को मौनी बाबा बताया
अमित शाह ने मनमोहन सिंह को मौनी बाबा संबोधित करके यह बताया कि पहले जब कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी तो सेना के जवान दुश्मनों को जवाब देने से पहले सरकार की इनपुट लेते थे और ठंडे पड़ जाते थे, लेकिन अब मोदी की सरकार में मौन होने की परंपरा खत्म हो गई है। इसका अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंकवादियों को मारा जा रहा है।

अमित शाह ने कहा कि इससे पूरी दुनिया में यह संदेश जा चुका है कि अगर भारत की सीमा या सेना पर किसी ने आंख उठाई तो नजरों को झुका दिया जाता है। यही एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री और प्रभावशाली सरकार की निशानी है। अपने संबोधन के अंत में अमित शाह ने जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मत देकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें और प्रधानमंत्री के साथ-साथ जयराम ठाकुर के भी हाथ मजबूत करें।

चंबा में विक्रम जरियाल के पक्ष में किया प्रचार

करसोग से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल में चंबा के सिन्हुता ग्राउंड में हुई, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विक्रम जरियाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए चंबा के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों को मजबूत करने में अपना योगदान दें।

केंद्र और राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया है। योजनाओं से हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नई कार्यशैली को जन्म दिया है। उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। अर्थव्यवस्था में सुधार होगा तो हिमालय राज्य में उसकी अहम भूमिका होगी और हिमाचल को इसके लिए याद किया जाएगा।

कांग्रेस और राहुल गांधी को चेताया
अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा सुन लें, ऊपरी हिमाचल भी भाजपा का और निचला हिमाचल भी भाजपा का होगा। भेदभाव की राजनीति अगर किसी ने की है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ने की है। टोपी की राजनीति पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि लाल टोपी भी भाजपा की है और अब हरी टोपी भी भाजपा की ही होगी।

राजा रानी नहीं अब जनता का जमाना
परिवारवाद पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि अब राजा रानी का नहीं, जनता का जमाना है। लोकतंत्र का पर्व आया है, अब राजा रानी का जमाना नहीं रहा जनता का जमाना है।

जयराम ठाकुर की पीठ भी थपथपाई
चंबा रैली में अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उनके मजबूत नेतृत्व में हिमाचल ने हर क्षेत्र में विकास किया है। उसके प्रयासों से हर वर्ग को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है। हिमाचल को ड्रग फ्री राज्य बनाने के लिए भाजपा को जिताएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए और प्रदेश को विकास की आगे ले जाने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करें।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा द्वारा   पुलिस लाईन रुद्रपुर में होने वाली पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

युवाओें को आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरतः विकास शमा्र नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का महापोर ने किया शुभारम्भ रूद्रपुर। जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र, ऊधम सिंह नगर की ओर से अंतर जिला युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किच्छा स्थित सुंदर बाग बैलेस में किया गया। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा ने किया। पहले दिन युवाओं को साहित्य विषय पर जानकारियां दी गयी। बता दें विकसित भारत अभियान के तहत देश भर में युवा आदान प्रदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत नेहरू युवा केन्द्र की ओर से भी अंतर जनपदीय युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारभ मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश का वर्तमान और भविष्य हैं। वो देश की नींव हैं, जिस पर देश की प्रगति और विकास निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा व्यर्थ बर्बाद होने से बचाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम जरूरी है। युवाओें को एक उन्नत एवं आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है। युवा सपनों को आकार देने का अर्थ है सम्पूर्ण मानव जाति के उन्नत भविष्य का निर्माण। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने भारत के नवनिर्माण के लिये मात्र सौ युवकों की अपेक्षा की थी। क्योंकि वे जानते थे कि युवा ‘विजनरी’ होते हैं और उनका विजन दूरगामी एवं बुनियादी होता है। उनमें नव निर्माण करने की क्षमता होती है। आज की युवापीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है मगर उनके दिलो दिमाग में अच्छे विचारों के बीज पल्लवित कराने की जरूरत है। श्री शर्मा ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से युवा सपनों को पंख लग रहे हैं। युवाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देहरादून से आये 29 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन इन युवाओं को साहित्य की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राचीन विरासतों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके अलावा खेल एवं बाहरी गतिविधियां, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास एवं चर्चा, सामुदायिक कार्य एवं टीम बिल्डिंग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच विचारों अनुभवों और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है जिससे उनमें सामाजिक समरसता, कौशल विकास और नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को विकसित किया जा सके। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुनील पाठक, मोहन सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अर्जुन यादव, रश्मि राणा, पूजा वर्मा, प्रतीक सक्सेना समेत कई लोग मौजूद थे।

कांग्रेस पार्टी कमजोर नहीं है कांग्रेस के पांच विधायक जिले में है,नहीं होने देंगे उत्पीड़न : हिमांशु गावा

राहुल के साथ सड़कों पर चलीं पूजा भट्ट,पूजा भट्ट ने किया कांग्रेस का समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *