हल्द्वानी में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश:-कर्फ्यू जारी सीएम धामी ने की शांति की अपील,हालात पर पैनी नजर

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

हल्द्वानी में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश:-कर्फ्यू जारी

सीएम धामी ने की शांति की अपील,हालात पर पैनी नजर

हल्द्वानी।कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में उपद्रव के बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ ही कर्फ्यू लगाकर उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिये हैं।आपको बता दें कि हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में एक समुदाय के कुछ लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को चिन्हित करके प्रशासन ने उसे हटाये जाने के बाबत कुछ दिन पूर्व नोटिस जारी किया था।बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं एसडीएम परितोष वर्मा की अगुवाई में नगर निगम की टीम अवैध निर्माण घोषित एक मदरसे और मजार को ध्वस्त करने गयी थी।जैसे ही जेसीबी का पंजा अतिक्रमण पर गरजने को हुआ कि तभी अराजक तत्वों की भीड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों,निगम कर्मियों के साथ ही कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों पर भी अचानक भारी पथराव शुरु कर दिया।अचानक हुए हमले से एकबारगी तो कई पुलिसकर्मी भी घबरा गये और बचने के लिये वे आसपास के घरों में दुबकने के लिये मजबूर हो गये।अचानक हुए भारी पथराव की चपेट में आकर पुलिस जवानों के साथ ही कई मीडियाकर्मी भी घायल हो गये।वनभूलपुरा में उपद्रव की सूचना से नैनीताल जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
हल्द्वानी में हालात को नियंत्रित करने के लिये आसपास के पुलिस थानों के साथ ही कई कम्पनी पीेएसी के जवानों को भी उपद्रवग्रस्त क्षेत्रों में तैनाती के लिये भेजा गया।वनभूलपुरा में अतिरिक्त फोर्स के पहुँचने से पहले ही उपद्रवियों ने कई दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया।बताया जाता है कि आगजनी,पथराव,तोड़फोड़ के अलावा उपद्रवियों द्वारा अवैध असलहों से कई राउंड फायरिंग भी की गयी जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।हालात की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश पर भारतीय दण्ड संहिता 1973 की धारा-144 के तहत अग्रिम आदेशों तक हल्द्वानी में बृहस्पतिवार की रात 09 बजे से कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं,हालांकि मेडिकल व अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को कर्फ्यू की पाबंदियों में छूट दी गयी है।

ये है मामला:-हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय के मुताबिक वनभूलपुरा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से एक मदरसा व नमाज स्थल बनाया गया था।उन्होंने बताया कि अवैध रूप से कब्जा की गयी तीन एकड़ जमीन को पूर्व में नगर निगम द्वारा खाली करवा लिया गया था जबकि अवैध घोषित नमाज स्थल व मदरसे को विभाग द्वारा सील कर दिया गया था।गुरुवार को उक्त अवैध निर्माण को ढहाने के लिये निगम की टीम गयी थी जिस पर अराजक तत्वों की भीड़ द्वारा पथराव के साथ ही आगजनी व तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया गया।

देखते ही गोली मारने के आदेश:-हल्द्वानी के वनभूलपुरा में अराजक तत्वों की भीड़ द्वारा पुलिस,नगर निगम व मीडियाकर्मियों पर पथराव और भारी आगजनी के बाद पुलिस व प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है।हल्द्वानी में धारा-144 लागू करने के साथ ही कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री धामी के सख्त तेवर:-हल्द्वानी में अराजकता का नंगा नाच करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं।सीएम ने पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों से हल्द्वानी के हालातों के बारे में जरूरी जानकारी जुटाई।उन्होंने वीडियो जारी करके आम जनता से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी के वनभूलपुरा में न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने के लिये गयी थी लेकिन अराजक तत्वों की भीड़ द्वारा टीम पर भारी पथराव के साथ ही जमकर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया।सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि हल्द्वानी को दंगे की आग में झोंकने का प्रयास करने वाले सभी दंगाईयों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

धरपकड़ के लिये सीसीटीवी फुटेज का सहारा:-वनभूलपुरा में उपद्रव करने वाले अराजक तत्वों की पहचान के लिये पुलिस की जांच टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हैं।सूत्रों के मुताबिक आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले कई उपद्रवी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिनकी पहचान करके उनके खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई की जायेगी।इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी मदद ली जा रही है। बहरहाल वनभूलपुरा में उपद्रव के बाद पुलिस व जांच एजेंसियां सभी एहतियाती कदम उठा रही हैं।क्षेत्र में किसी भी अप्रिय स्थति से बचने के लिये जनता से अफवाहों से बचने की अपील की गयी है साथ ही हल्द्वानी में अग्रिम आदेशों तक इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।फिलहाल हल्द्वानी को कई सैक्टर में बांटकर वहां कई कम्पनी पीएसी के जवानों समेत भारी संख्या में फोर्स तैनात है।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

आज खाटू श्याम राजस्थान से श्री श्याम खाटू जी की छवि के रुद्रपुर पहुंचने पर गल्ला मंडी मोड़ पर श्याम प्रेमियों ने बहुत ही धूमधाम से व फूल वर्षा कर स्वागत किया

यूसीसी कानून लागू होने पर भाजपाइयों ने किया मिष्ठान वितरण रुद्रपुर -उत्तराखंड में यूसीसी कानून लागू होने पर भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरित किया ।