स्वास्थ्य विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी दिनेशपुर । स्वास्थ्य विभाग गदरपुर एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे निजी क्लीनिकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन क्लीनक को सील कर दिया

Spread the love

स्वास्थ्य विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

दिनेशपुर । स्वास्थ्य विभाग गदरपुर एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे निजी क्लीनिकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन क्लीनक को सील कर दिय ।
शुक्रवार को गदरपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी संजीव सरना के नेतृत्व में अपंजीकृत चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया । इस दौरान गदरपुर मार्ग स्तिथ जीवन
दीप हॉस्पिटल में चिकित्सक उपस्थित नही मिला और न ही अस्पताल का पंजीकरण मिला । मौके पर एक महिला एडमिट मिली जिसे 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया । उधर अस्पताल को सील कर दिया । इसके बाद टीम ने मुख्य चौराहे पर चांदसी दवाखाना व नाक कान गले के क्लीनिक को सील कर दिया । टीम ने मुख्य बाजार सहित क्षेत्र में छापेमारी कर सभी के दस्तावेज की जांच की । डॉ सरना ने कहा जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में उक्त कार्रवाई अमल में लायी जा रही है । जिन अस्पतालों या क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन नही मिलेगा उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाएगा ।

More From Author

नेशनल हाईवे 74 महेशपुरा में डम्पर की चपेट में आने से युवक की मौत।

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में चल रही खो खो चैम्पियनशिप में अतिथियों ने स्कूल प्रबंधन की जमकर सराहना की।