स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रांगण में सार्वजनिक ध्वजारोहण मंगलवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा
काशीपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रांगण में सार्वजनिक ध्वजारोहण मंगलवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा। इससे पूर्व नगर निगम कार्यालय में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यालय में ध्वजारोहण के पश्चात कारगिल शहीद पार्क में वृक्षारोपण व कारगिल पार्क में पुष्पार्पण, पंत पार्क स्थित भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जी की प्रतिमा, मुख्य चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के साथ ही आवास विकास स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क एवं सुभाष पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। उक्त जानकारी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त द्वारा दी गई। उधर, नगर निगम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित प्रभात फेरी मंगलवार, प्रातः 6 बजे पुरानी सब्जी मंडी स्थित छोटे नीम के नीचे से प्रारंभ होगी। उक्त जानकारी देते हुए संयोजक विमल गुड़िया ने क्षेत्रवासियों से प्रभातफेरी में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।