सूर्या चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान किये

Spread the love

सूर्या चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान किये

काशीपुर। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आने और उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने और इन नियमों का सख्ती से पालन कराने हेतु मुस्तैद उत्तराखंड पुलिस के जवान बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं। सूर्या पुलिस चौकी इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद मौनियाल के नेतृत्व में चौकी पुलिस की टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों का चालान किया जा रहा है। चौकी इंचार्ज मौनियाल ने बताया कि वाहनों के कागजात पूरे न होने तथा बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान किते जा रहे हैं। साथ ही संदिग्धों की भी चेकिंग की जा रही है। चौकी इंचार्ज ने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट अवश्य पहनें। याद रखें कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, पुलिस को देखकर भागे नहीं। अपनी समस्या सहजता के साथ बेहिचक पुलिस को बतायें। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज आरपी मौनियाल, उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार व राकेश सिंह वोहरा, कांस्टेबल गिरीश पाटनी व योगेश चौधरी थे।

More From Author

गुरुद्वारा साहिब बाजपुर में गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाशउत्सव व ब्रह्म ज्ञानी बाबा बुड्ढा साहिब ग्रंथि सभा का स्थापना दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में उद्योग मित्र एवं ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट ।  हेतु जनपद को प्राप्त निवेश एवं ब्लड  बैंक के लक्ष्य की प्रगति के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कार्यालय सभागार में किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *