सीएम पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर पहुंचने पर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने उनका स्वागत किया।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

सीएम पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर पहुंचने पर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने उनका स्वागत किया।

 

रुद्रपुर ग़ौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान होना है। नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के अजय भट्ट प्रत्याशी घोषित हैं और चुनावी शंखनाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अप्रैल को रुद्रपुर आएंगे और मोदी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से जोरो-शोरों से तैयारी की जा रही है। ऐसे में आज सीएम धामी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे। जहां भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने सीएम म धामी को पटका पहनकर उनका स्वागत किया और आश्वस्त किया भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट इस लोकसभा सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। स्वागत सम्मान के पश्चात सीएम धामी मोदी मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मोदी मैदान के निरीक्षण के उपरांत धामी भाजपा चुनावी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में होगी। ऐसे में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनावी समर में अपना अहम योगदान दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें,और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलायें।

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

2 अप्रैल को ऐतिहासिक होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर रैली,, रुद्रपुर में उमड़ेगा विशाल जन समहू विधायक शिव अरोरा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

जेसीज में भजन-कीर्तन के साथ नए सत्र का शुभारम्भ जेसीज पब्लिक स्कूल में 3 अप्रैल 2024 को शुरू होने वाले नए सत्र का शुभारम्भ भजन-कीर्तन एवं हवन पूजन के साथ किया गया।