वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक,रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निकट पर्वेक्षण में दिनांक 02/11/2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरूवाबाग को जाने वाले स्टोन क्रेशर तिराहे से 40 मीटर आगे चैक पोस्ट के पास अभियुक्त विद्या राम पाल पुत्र ठाकुर दास निवासी बरुवाबाग कोतवाली सितारगंज ऊधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष को 1.472 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त विद्या राम पाल के विरूद्ध थाना कोतवाली सितारगंज पर FIR NO- 428/2022 धारा 8/20 NDPS ACT एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त से बरामद माल कामर्शियल मात्रा में बरामद की गयी है उक्त कार्य के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गयी है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त।विद्या राम पाल पुत्र ठाकुर दास निवासी बरुवाबाग कोतवाली सितारगंज ऊधमसिंह नगर उम्र 40 वर्ष।