समाजवादी पार्टी कार्यालय बाजपुर में इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवम् अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड मौजूद रहे

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

समाजवादी पार्टी कार्यालय बाजपुर में इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवम् अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड मौजूद रहे

बैठक में दोनों दलों के नेताओं के बीच वार्ता के पश्चात निर्णय लिया गया की इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया !
अरविंद यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड में कांग्रेस के साथ पूर्ण रूप से चुनाव में सहभाग करेगी अरविंद यादव ने कहा कि जिस प्रकार से देश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में अराजकता ,भय का वातारवण बन गया है उससे मुक्ति दिलाने के लिए इडिया गठबंधन का निर्माण हुआ है
! यशपाल आर्य ने कहा समाजवादी पार्टी के सभी नेता एवम् कार्यकर्ता का मान सम्मान की ज़िम्मेदारी मेरी है भविष्य में भी में इनके सभी सुख दुख में साथ रहूगा ! इस मौक़े पर
संजीव आर्य ( पूर्व विधायक नैनीताल )
हरेंद्र सिंह लाद्दी
अमित कुमार प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड
अरविंद दिवाकर
उज्ज्वल सिंह
डी. के जोशी
सोनू राणा
दीपक कुमार
विशाल यादव
नितिन दिवाकर
संजय कुमार
अजमल
अरुण यादव
रोबिन कम्बोज
अतुल शर्मा
मुकेश कुमार
कुलदीप
राहुल यादव
मनोज कुमार
दबीर राजा
आदि लोग मौजूद थे

More From Author

नानी पत्नी श्री रईस अहमद वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर का निवासी है प्रथनी की पुत्री साहिला उम्र 17 वर्ष मेरी पोती साजिया उम्र 7 वर्ष जो की 17 3.2024 को शाम लगभग 4:00 बजे बिना किसी को बताएं दोनों ही कहीं चली गई है उसे मैं घर के आसपास रिश्तेदारों के पास भी पूछताछ किया पर उन दोनों का कोई भी पता नहीं चल पाया किसी के चलते 22 तारीख को थाना ट्रांजिट कैंप में गुमशुदा की की शिकायत दर्ज कराई

नन्नी पत्नी श्री रहीस अहमद निवासी वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर ट्रांजिस्ट कैंप रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर की निवासी है वाक्य इस प्रकार है कि मेरी पुत्री सहीम उम्र 17 वर्ष पोती साजिया जो कि दोनों 17 3.2024 से घर से लापता है शाम 4:00 बजे से बिना किसी को बताएं दोनों कहीं चले गए आसपास में मालूम किया रिश्तेदारों में छानबीन की मगर दोनों बच्चों का कोई भी पता नहीं चला परिजनों ने थाना ट्रांजिस्ट कैंप में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई