रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
सड़क दुर्घटना में दो बाइक की आमने सामने हुई भिड़त ,दो की मौत एक घायल
सितारगंज पीलीभीत रोड पर चीनी मिल के पास दो मोटरसाइक्लो की आमने-सामने टक्कर हो गई।वहीं हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।वही घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ग्राम बगनेरा थाना अमरिया निवासी 28 वर्षीय सुखदेव सिंह पुत्र राम मनोरथ सितारगंज क्षेत्र से अपना काम कर शाम को अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहे थे तभी पीलीभीत रोड पर स्थित चीनी मिल के पास सामने से मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयानक थी कि 28 वर्षीय सुखदेव सिंह और 30 वर्षीय भगवान दास पुत्र रामपाल निवासी तहसील नवाबगंज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार रिंकू पुत्र अयोध्या प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर पर कर दिया साथी सूचना पर पुलिस ने मौके पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।