श्री कायस्थ सभा में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Spread the love

श्री कायस्थ सभा काशीपुर द्वारा चामुंडा विहार स्थित श्री कायस्थ सभा भवन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत श्री चित्रगुप्त पूजन एवं हवन से की गयी ।तदोपरान्त वृन्दावन के कलाकारों द्वारा सुन्दर झाकियों से अतिथियों का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचें रामपुर विधायक आकाश सक्सेना ने इस दौरान कायस्थ समाज को सम्बोधित करते हुए एकजुट होकर इतने भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए नवनियुक्त कार्यकारिणी की पीठ थपथपाई तथा कायस्थ समाज के प्रबुद्धजनों से केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचानें मे अपना हर संभव योगदान प्रदान करने की अपील की ।विशिष्ठ अतिथि रूप में पहुंची महापौर उषा चौधरी,ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने कायस्थ समाज के विषय में अपने अनुभव एवं विचार व्यक्त कर वहां मौजूद सभी कायस्थ जनों का मन मोह लिया ।
संस्था संरक्षक डा सतांशु माथुर द्वारा संस्था के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई जिसके बाद संस्थाध्यक्ष गौरव सक्सेना के निर्देशन पर मंच संचालन कर रहे संस्था सचिव अभिताभ सक्सेना द्वारा कायस्थ सभा की आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया जिनमें श्री चित्रगुप्त छात्रवृति योजना , श्री चित्रगुप्त कन्यादान योजना ,विवाह परिचय सम्मेलन आदि शामिल थे ।स्विमिंग में प्रदेश स्तर पर दो मैडल जीत कर नाम रोशन करने वाले अर्पित सक्सेना को भी कार्यक्रम में कायस्थ रत्न पुरुष्कार से सम्मानित किया गया।
इस दौरान पार्षद राजकुमार सेठी ,विजय बॉबी ,दीप जोशी, संस्था कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ,अशोक सक्सेना , प्रमोद सक्सेना ,आनंद प्रकाश कुलश्रेष्ठ ,गीता सक्सेना ,कामिनी श्रीवास्तव एड,कुलदीप श्रीवास्तव,विनतेश सक्सेना,
अरविन्द सक्सेना बंटी ,मंजू सक्सेना एड ,स्वतंत्र नवीन एड, आनंद सक्सेना ,राकेश सक्सेना ,सुरेंद्र भटनागर,यशवर्धन सक्सेना ,सुशील सक्सेना ,रेखा सक्सेना आदि मौजूद रहे।

More From Author

उत्तरायणी के अवसर पर शिव मंदिर परिसर में आयोजित उत्तरायणी महोत्सव में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचकर क्षेत्रवासियों को उत्तरायणी की बधाई दी। आजोजक मंडल ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया

25 हजार का इनामी अन्तर्राज्जयीय शातिर चोर पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *