रिपोर्टर राजीव कुमार
श्री अमरनाथ यात्रा मंडल के तत्वाधान में आयोजित अमरनाथ की 18 वीं यात्रा पूर्ण कर रेल मार्ग से लौटे श्रद्धालुओं का आज वरिष्ठ समाजसेवी व उत्तराखंड युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने परिजनों तथा अन्य शिव भक्तों के साथ रेलवे स्टेशन पर भगवान शिव शंकर के जय घोषों के साथ माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। गत नौ जुलाई को भगवान शंकर के जयघोषों के साथ करीब डेढ़ सौ यात्री तीन वाहनों से बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हुए थे। आज प्रातः ज्यों ही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची ढोल के साथ भगवान शंकर के जयघोषों से रेलवे स्टेशन परिसर गुंजायमान हो गया। भारत भूषण चुघ ने सभी शिव भक्तों को उनकी सफल यात्रा पर बधाई देते हुए कहा कि शिव भक्तों पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है। भगवान शिव का आर्शीवाद सबके साथ रहता है। स्वागत करने वालों में श्री चुघ के साथ सुनील चुघ, पिंकी गाबा, परिधि चुघ, टिंकू मिश्रा, संजय अरोरा, हिमांशु मिड्ढा, सुनीता मिड्ढा, राखी मिड्ढा, तरुण जुनेजा, जतिन नागपाल, अमित बांगा, परमजीत सिंह पम्मा, शिवान मिड्ढा, हितेंद्र ठुकराल, विनय बत्रा व मनोज छावड़ा आदि शामिल थे।
यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं में सुनील ठुकराल, अजय चड्ढा, अंकित नरूला, भावना छावड़ा, कपिल अरोरा, मनीष चुघ, अजय लूथरा, नितिश धीर, अक्षय गाबा, साहिल ग्रोवर, मनीष कालरा, सचिन मदान, गौरव अरोरा, रोहन जग्गा, रजत वर्मा, पूजा सहगल, माही सहगल, कांति अथवान ईसा चौहान, निशा बत्रा, दिव्यांशी, रितू छावडा, मनीषा रानी, नीतू नागपाल, सवित आदि शामिल थे।