रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर
श्रीराम नवमी व हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में निकली भगवा बाईक रैली में उमड़ा जनसमूह, अबतक की सबसे लंबी रूट वाली ऐतिहासिक रैली साबित हुई, पूरा रुद्रपुर श्रीराम के जयकारों व भगवा झंडों से पटा नजर आया
रुद्रपुर। श्रीराम नवमी एव हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दू संगठनों द्वारा महायज्ञ व विशाल भगवा बाइक रैली का आयोजन किया। आपको बता दे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू संगठनों द्वारा हनुमान जयंती व श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य के भगवा बाइक रैली का आयोजन किया हुआ , इस बार का आयोजन कई मायने में बेहद विशेष रहा रैली का रूट अबतक का सबसे लंबा 11 किलोमीटर का रहा । रैली का आयोजन हिन्दू जागरण मंच, गौ रक्षा दल, हिन्दू युवा वाहिनी, हिन्दू रक्षा दल,भगत सिंह दल,वन्देमातरम ग्रुप,सीताराम सेना,योगी सेना ने सयुक्त रूप से रैली का आयोजन किया। वही रैली से पूर्व ट्रांजिट कैम्प फुटबॉल मैदान में महायज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और उसके बाद एक जनसमूह के रूप में विशाल संख्या में भगवा बाइक रैली ट्रांजिट कैम्प होते हुए किच्छा बाईपास रोड से इंद्रा चौक ओर वहाँ से गल्ला मंडी से निकलते हुए भगत सिंह चोक मुख्य बाजार होते हुए डीडी चौक की ओर से अटरिया रोड से सिडकुल ढाल से फुटबॉल मैदान में समापन हुआ। भगवा रैली का जगह जगह विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए भगवा बाइक रैली का स्वागत किया। वही भगवा बाईक रैली में हजारों की संख्या में एक हजूम के रूप में युवा सड़को पर निकले जिससे पूरा रुद्रपुर भगवा झंडो के साथ रंगा हुआ नजर आया। वही रैली में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा भी भगवा पगड़ी पहने भगवा रैली में शामिल हुए, विधायक शिव अरोरा ने कहा हनुमान जयंती व श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में आयोजित भगवा बाईक रैली अपने आप मे विशेष है निश्चित रूप से प्रभु श्रीराम के नाम के जयकारे के साथ विशाल संख्या में हजारों युवा सड़को पर उतरे है, जो दर्शाता है कि हमारे हिन्दू समाज की भगवान राम के प्रति यह युवाओं का अट्ट प्रेम विश्वास आस्था एक भव्य दिव्य माहौल का साक्षी है, उन्होंने कहा यह भगवा रैली सबसे विशाल एव ऐतिहासिक है। वही कार्यक्रम सयोंजक मानस जायसवाल जिन्होंने बताया कि इस भगवा रैली की तैयारी लगभग पिछले डेढ़ माह से चल रही थी आज श्रीराम के नारों से पूरा रुद्रपुर गूंज उठा है जो दर्शाता है कि रैली कितनी भव्य दिव्य है ,जयसवाल ने बताया रैली 11 किलोमीटर लंबे रूट से होते हुए निकली जिसमे महिला दल भी भगवा रंग में पूरे जोश के साथ रैली में शामिल हुई और रैली में निकाली गई भगवान ज स्वरूप की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। जयसवाल ने कहा सभी संगठन के सयोग ओर मेहनत से यह भगवा रैली सफल और ऐतिहासिक साबित हुई । जिसके लिये सभी रामभक्त युवा साथी बधाई के पात्र है , उन्होंने रैली की सफलता के लिये सभी संगठन और सामाजिक धर्मिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया। जयसवाल ने कहा हनुमान जयंती एव श्रीराम नवमी दोनों पवन पर्व के निमित महायज्ञ एव रैली का आयोजन हुआ और रुद्रपुर के कोने कोने से इस रैली के साक्षी बनने हजारों युवा इसमें शामिल हुए।