शहीद खुदीराम बोस क्लब द्वारा आयोजित मेट्रोपोलिस मॉल में गणतंत्र दिवस की रही धूम
रुद्रपुर । शहीद खुदीराम बोस क्लब द्वारा आयोजित देश का 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम “मेरा देश मेरा वतन” मेट्रोपोलिस मॉल में आयोजित किया गया । जहा पूरे भारत वर्ष में गणतंत्र दिवस धूम धाम मनाया जा रहा है । वही रुद्रपुर में भी रंगा रंग कार्यक्रम कर रहे देशभक्ति गीतों पर लोग झूमते दिखाई दिए ।
शहीद खुदी राम बोस क्लब द्वारा 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया गया।जिसमे मुख अतिथि के रूप में पहुंचे समाज सेवी हरीश मुंजाल ,कांग्रेस प्रदेश युवा अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज सेवी संजय ठुकराल, प्रवक्ता सोफी मानी एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रशेखर गांगुली,मनोज सरकार,सुनील सिंह गौतम,जसविंदर खरबंदा,उपेंद्र गिरी ,जगदीश टंडन,जीवन राय,दिलीप अधिकारी,अमित बैध्य,मेट्रो पोलिस मॉल प्रबंध देव चौधरी,कांग्रेस नेता मोनू निषाद,हिमांशु पाण्डे,मान सिंह समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमे शहिद खुदीराम बोस कल्ब के सयोजांक मानस बैरागी,अध्यक्ष सुभाम दास,महामंत्री प्रकाश अधिकारी,कोषध्यक्ष विजय अधिकारी,कार्यक्रम प्रभारी अभिजीत हालदार,मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा सहित सभी मेमर मौजूद रहे।। पूरे कार्यक्रम में अपना सहयोग देने वाले स्पॉन्सरो का अहम योगदान रहा है जिसमे सर्व प्रथम है गौतम हॉस्पिटल ,जगदीश कलर लैब,अमन कॉन्टैक्टर, यूनिवार्शल वेडिंग सिस्टम , यूके इंडिया स्कैफोल्डिंग , कार्यक्रम वेन्यू मेट्रोपोलिस मॉल, ने अपनी सहभागिता की ,पूरे कार्यक्रम की कवरेज कर रहे मीडिया पार्टनर वसुंधरा दीप न्यूज़ मौजूद रहा।मेट्रोपोलिस मॉल रुद्रपुर में मनाया जा रहा 74 वा गणतंत्र दिवस में पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए PARINDEY ACOUSTIC BAND के द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई साथ ही साथ स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे आदित्य जैसवाल और एंकर अंजली कुंवर ने अपनी वाणी से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।