विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री स्नेह पाल जी का आमंत्रण लेकर समस्त राम भक्त अयोध्या धाम के लिए रवाना हुऐ।
जहां स्नेह पाल जी और भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ भी मौजूद थे ।उनकी मौजूदगी में उन्होंने 8२ कार्यकर्ताओं को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा की रुद्रपुर की यात्रा के साथ इनके साथ देहरादून के भी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे जो अभी तक की यात्रा में शामिल रहेंगे। रुद्रपुर और देहरादून से लगभग 1492 स्वयंसेवक इस यात्रा में प्रतिभाग करेंगे ,और 31 जनवरी को वहां से प्रभु राम के दर्शन कर वापस लौटेंगे। स्नेह पाल और चुघ ने सभी राम भक्तों को इस अनुकरणीय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान भारत भूषण चुघ, धीरेंद्र भट्ट, अंजुल त्यागी, अभिनव छाबड़ा लाखन सिंह ,पंकज उपाध्याय, डॉसंजीव गोस्वामी, डॉएल एम उप्रेती, रमेश जोशी, संजय उपाध्याय ,राजेंद्र बजरंगी, हेमंत चौहान ,कृष्ण कुमार शर्मा, विजयलक्ष्मी, त्रिलोचन आर्य, रूबी ,मीनू त्यागी, विशाखा, प्रिया सिंह ,गीता आर्य, ज्योति रानी, राहुल तिवारी, आदित्य चौबे, राजकुमार ,दिनेश बम समेत तमाम स्वयंसेवक मौजूद थे।