विधायक शिव अरोरा ने लोहिया मार्किट व्यापारियों के पुनर्वास के लिये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरक्षण, विधायक ने तहसीलदार को तीन से चार दिन में शिवनगर मोड़ स्थित भू खण्ड का प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देश,जल्द जिला अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव शासन में भेजा जायेगा

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने लोहिया मार्किट व्यापारियों के पुनर्वास के लिये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरक्षण, विधायक ने तहसीलदार को तीन से चार दिन में शिवनगर मोड़ स्थित भू खण्ड का प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देश,जल्द जिला अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव शासन में भेजा जायेग

रुद्रपुर। विगत दिनों नेशनल हाईवे एनएच 87 पर बरसो बरस से अपनी आजीविका चला रहे लोहिया मार्किट व्यापारी जिनको G20 के दौरान हाइवे की जद में आने के कारण हटाया गया था, तब से उन 100 से अधिक दुकानदारों की आजीविका चलने व रोजी रोटी पर संकट आ गया था जो लगभग तीन पीढ़ी से यह अपनी दुकान चला रहे थे तो वही क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने उनके पुनर्वास की व्यवस्था के लिये पहले दिन से प्रयास किये जा रहे थे जिसमें कई दौर की बैठक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई थी और रुद्रपुर में 6 स्थानों को चिन्हित किया गया था जिसमे से कैम्प मोड़ के पास शिवनगर में भू खण्ड पर सभी व्यापारियों के साथ सहमति बनी जिसको लेकर आज विधायक शिव अरोरा ने उक्त भूमि का प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिसमें उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश व राजस्व की टीम व व्यापारियों के साथ स्थलीय निरक्षण कर मौका मुआयना किया , वही विधायक शिव अरोरा ने अधिकारियों से वार्ता कर स्पष्ट कहा कि उक्त भूमि व्यापारियों के पुनर्वास हेतु उपयुक्त है और इस स्थान हेतु सभी की सहमति भी है जिसको देखते हुए तहसीलदार को कैम्प मोड़ स्थित भूमि पर व्यापारियों को बसाये जाने हेतु अगले तीन से चार दिनों में प्रस्ताव तैयार करने हेतु कहा जिसके बाद विकास प्राधिकरण उक्त भूमि का डिजाइन बनायेगा जिसमे 200 से अधिक दुकानों को बनाने की योजना है जिसमे 100 से अधिक व्यापारी पुनर्वास वाले हैं और बाकी पर विकास प्राधिकरण ऑक्शन के माध्यम से दुकान एलॉट करेगा साथ ही नीचे के हिस्से में वाहन पार्किग की व्यवस्था रहेगी , चूंकि ट्रांजिस्ट कैम्प मोड़ के पास से जाने वाले मार्ग को चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है यह मार्ग चौड़ा होने के बाद यह जाम की समस्या खत्म हो जायेगी तो वही इन दुकानदार को भी इसका लाभ मिलेगा, विधायक शिव अरोरा ने कहा पुष्कर धामी की सरकार सदैव व्यापारियों के साथ खड़ी है ओर उनकी आजीविका की चिंता हेतु उक्त भूमि को को चिन्हित किया है और जल्द ही प्रस्ताव बनाकर जिला अधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जायेगा ओर हमको उम्मीद है जल्द ही शासन से इस भूमि पर निर्माण हेतु आदेश होने के बाद इसके अस्तित्व में आने का रास्ता साफ होगा । विधायक शिव अरोरा ने कहा हटाये गये व्यापारियों के साथ वह पहले दिन से खड़े हैं और उनके पुनर्वास के लिये वह देहरादून तक स्वयं इस प्रस्ताव को पास कराने हेतु जो भी प्रयास होंगे वो करेगे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, आशु ग्रोवर, मनोज मदान, शिवकुमार गंगवार, परवेज खान , जिला महामंत्री अमित नारग, सोनू वर्मा, विनोद ठकुराल, संदीप चावला, पवन गाबा, व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

मोटर साईकिल चोरी का शातिर वांछित अभियुक्त चोरी की दो मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार

विधायक शिव अरोरा ने 10 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित रोड शो व गांधी पार्क जनसभा के लिये पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,