विधायक शिव अरोरा ने लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष मे सम्पतपुर, केवलगंज, कुंदननगर, मुकरदपुर, मोहनपुर न.2 मे की ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाए, भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष मे सम्पतपुर, केवलगंज, कुंदननगर, मुकरदपुर, मोहनपुर न.2 मे की ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाए, भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील

रुद्रपुर। लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के प्रचार की कमान संभालते हुए ग्रामीण क्षेत्र में विधायक शिव अरोड़ा ने ताबड़तोड़ जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाए की, उन्होंने गांव गांव तूफानी दौरा करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट को जीताने की अपील करते हुए देश की सेवा मे दिन रात लगे रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो को मजबूत करने की अपील की।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र मे एक के बाद एक गांव भ्रमण किया जनता से रूबरू होते हुए, उनके बीच नुक्कड़ सभा के माध्यम से पैदल भ्रमण कर जनसंपर्क किया, उन्होंने अपने दौरे मे केलवगंज, सम्पतपुर, मुकरन्दपुर,कुंदननगर और मोहनपुर न 2 मे आयोजित चुनाव प्रचार मे शामिल हुए।
विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारी केंद्र की दस साल का कार्यकाल आज पूरी प्रमाणिकता के साथ धरातल पर नजर आ रहा है, मोदी सरकार का कार्यकाल गरीब कल्याण को समर्पित रहा, आजादी बाद से ऐसे क्षेत्रों मे बिजली से कई इलाके रोशन हुए जो अंधरे मे अपना जीवन जीते थे, वही बात करे उज्वला, आयुष्मान पर मुफ्त इलाज से गरीब पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को मोदी सरकार ने कम करने का कार्य किया।
विधायक शिव अरोरा ने कहा आने वाली 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील करते हुए नरेंद्र मोदी के सिपाही अजय भट्ट को जीताने की अपील की.
विधायक शिव अरोरा ने कहा की यह दस साल का मोदी सरकार का कार्यकाल एक ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकि है जो देश की तस्वीर बदलने वाला होगा .

कार्यक्रम मे जिला महामंत्री अमित नारंग, मंडल अध्यक्ष हरीश भट्ट, शालनी बोरा, जगदीश विश्वास, राजेश बजाज, आयुष चिलाना, कौशल विश्वास, सरिता चौधरी, राजकुमार, मनीष छाबड़ा, अनुज, अरविन्द, प्रकाश कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

संस्कार भारती रुद्रपुर द्वारा हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का कार्यक्रम आज रुद्रपुर में बहुत ही धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते मनाया गया।

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख करीब आ रही है। संसदीय क्षेत्र नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है