*विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता चैक सौपे*
रुद्रपुर ।विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से निर्धन वर्ग के लोगो को अपने कैम्प कार्यालय पर आर्थिक सहायता चैक वितरित किये , विधायक शिव अरोरा लगातार रुद्रपुर क्षेत्र में जरूतमद लोगो को कन्या विवाह और बीमारी इलाज हेतु चैक बटाने का कार्य कर रहे। इससे पहले भी विधानसभा में अलग अलग स्थानो पर चैक वितरण कार्य हो चुका है। वही विधायक द्वारा आज तीस लोगो को आर्थिक सहायता चैक बाटे गये जिसमे इंद्रा कॉलोनी, गांधी कालोनी रेशम बाड़ी शिमला बहादुर, खेड़ा भूतबंग्ला के लोग शामिल रहे।