विधायक शिव अरोरा ने दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का किया शुभारंभ

Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का किया शुभारंभ

विधायक ने विजेयी खिलाड़ियों को मेडल दे कर किया समान्नित

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में 48 वीं कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रुद्रपुर, शिव अरोड़ा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा ने विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभ कामनाएं प्रेषित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन और मेहनत के बल पर छात्र छात्राएं अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। खेल प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश की सरकार खिलाड़ियों प्रोत्साहित करने के लिए खेल प्रतिभा को पुरुष्कृत करने के साथ साथ उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है। विधायक शिव अरोरा ने कहा उत्तराखंड राज्य खेल के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाता जा रहा है और ऐसी प्रतियोगिता के बल पर हमारे अच्छे खिलाड़ी आगे निकल कर आ रहे हैं, वही विधायक बोले हमारा भी प्रयास रहता है कि खेल के क्षेत्र में आगे आने वाले खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करे जिससे वह अपने उकर्ष प्रदर्शन से हमारे देश और उत्तराखंड का नाम रोशन कर सके।

वही उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ डी सी पंत ने शिव अरोड़ा का स्वागत करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल हो रहे सभी प्रशिक्षक, कोच, टीम मैनेजर तथा प्रतिभागी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के पास खेल प्रतिभा को निखारने के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिसका परिणाम यह है कि हमारा महाविद्यालय प्रतिवर्ष प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कराकर तथा विजयी होकर उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों को अनुशासन एवं नियमों का अनुपालन करते हुए खेल में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। आयोजक सचिव डॉ राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय खेल प्रतिभा की आख्या प्रस्तुत की।
अंतर महाविद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के प्रो सर्वजीत सिंह, प्रो हरिश्चंद्र, प्रो हेमलता सैनी, प्रो रविंद्र कुमार सैनी, प्रो पी पी तिवारी, क्रीड़ा परिषद् के सभी सदस्य, डॉ आशा राणा, डॉ विकार हसन खान डॉ अपर्णा सिंह, डॉ दीपक दुर्गापाल, डॉ रवीश त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के कर्मचारी एवं एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सर्वजीत सिंह द्वारा किया।

More From Author

एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा 37 पुलिस कर्मियों को किया गया ट्रांसफर

कांग्रेस विधायक द्वारा धरना देना, भ्रष्टाचार का आरोप लगाना तथा दो दिन में ही चीनी मिल अधिकारियों, कर्मचारियों को माला पहनाना उनकी राजनीतिक नौटंकी एवं अगंभीरता को दर्शाता है, तथा वे खुद भ्रमित है कि उनका स्टैंड क्या है?:शुक्ला