विधायक शिव अरोरा ने दिशा की बैठक मे उठाये रुद्रपुर विधानसभा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय जिसमे केंद्रीय विद्यालय, इंटर कॉलेज, शमशान घाट सौन्दर्यकरण, सड़को के निर्माण कार्य जैसे विषय शामिल

Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने दिशा की बैठक मे उठाये रुद्रपुर विधानसभा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय जिसमे केंद्रीय विद्यालय, इंटर कॉलेज, शमशान घाट सौन्दर्यकरण, सड़को के निर्माण कार्य जैसे विषय शामिल

रुद्रपुर। आज कलेक्ट्रेट स्थित ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार मे आयोजित हुई दिशा की बैठक, जो नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट द्वारा ली गयी, बैठक मे सांसद भट्ट ने उधम सिंह नगर क्षेत्र मे चल रहे विकास कार्य व भविष्य मे होने वाले कार्यों पर समीक्षा की, जिसमे जिला अधिकारी से लेकर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
वही बैठक मे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने भी सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी मे रुद्रपुर विधानसभा से जुड़े मुद्दों को बैठक मे उठाया, विधायक अरोरा बोले रुद्रपुर क्षेत्र मे प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय जिकसे जमीन हस्तांतरण का कार्य भी आगे बढ़ गया है ओर जो झा कॉलेज की भूमि पर प्रस्तावित है ऐसे मे रुद्रपुर जिला मुख्यालय है वह केंद्रीय विद्यालय होने से इसका लाभ रुद्रपुर व आस पास के लोगो को मिलेंगे यह बच्चों को अच्छी शिक्षा से जोड़ने हेतु बहुत जरूरी है उनके उज्जवल भविष्य हेतु इसकी प्रकिया को पूर्ण जल्द से जल्द किया जाये ताकि इस कार्य को धरातल पर उतारा जा सके, वही विधायक शिव अरोरा ने एक अन्य महत्वपूर्ण विषय रुद्रपुर क्षेत्र मे विगत 70 वर्षो से आदित्य झा कॉलेज के बाद कोई नये रुद्रपुर मे इंटर कॉलेज स्कूल की स्थापना नहीं हुई वही इसको लेकर हमने गंगापुर रोड पर शेलजा फर्म की भूमि पर इंटर कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव जिला स्तर से शासन को भेजा था वही इसके भी जमीन हस्तांतरण का कार्य प्रकिया मे है मेरा कहना है की इसकी सभी प्रकिया पूर्ण करते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाये जिससे आने वाले समय मे इसके अस्तित्व मे आने के बाद इसका लाभ ट्रांजिस्ट कैम्प संजय नगर, खेड़ा व उसके आस पास के गरीब परिवारों को इसका लाभ मिल सके यह इंटर कॉलेज एक गरीब व्यक्ति जो आर्थिक रुप से कमजोर है उसके लिये मददगार सबित होगा,
साथ हीं विधायक शिव अरोरा ने एक महत्वपूर्ण विषय रुद्रपुर के मुख्य शमशान घाट किच्छा रोड स्थित रामबाग शमशान घाट के सौन्दर्यकरण के विषय को भी रखा बोले इस शमशान घाट का उपयोग बहुत बढ़ी आबादी करती है जिसको देखते हुए इसका सौन्दर्यकरण होना चाहिए ओर सुविधाओं को बढ़ाना चाहिए। वही विधायक ने रुद्रपुर मे फौरनसिक यूनिवर्सिटी NFSU परिसर की स्थापना के विषय को रखा।
वही बैठक मे विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना के अन्तर्गत सड़को के निर्माण कराने जाने की बात रखी जिसमे रुद्रपुर एनएच 87 से अटरिया मंदिर होते हुए सिडकुल मोड़ तक जाने वाली रोड जो बेहद जर जर हालत मे उसके निर्माण मार्ग सतहींकरण,सतह सुधार एवं सुदूड़ीकरण का कार्य जिसकी लम्बाई 4 किलोमीटर है लागत 212.66 लाख है इसका कार्य शीघ्र अति शीघ्र करवाया जाये, इसका उपयोग हजारों लोग प्रतिदिन करते है,
वही ट्रांजिस्ट कैम्प क्षेत्र मे झील से रोड का निर्माण जिसकी लागत 198.65 लाख है इसका प्रस्ताव काफ़ी समय से लंबित है इसका निर्माण भी जल्द से जल्द हो, साथ हीं एनएच 74 बिगवाड़ा से तीन पानी डेम तक मार्ग के पुन निर्माण कार्य के अन्तर्गत सतह सुधार एवं एवं इंटरलोकिंग टाइल्स लगाने का कार्य जिसकी लम्बाई 3.300 km लागत 216.29 लाख है इसका निर्माण भी जल्द शुरू हो यह उस क्षेत्र के लोगो की बहुत पुरानी माग है जो जनहित मे अति महत्वपूर्ण है,

साथ हीं विधायक ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण मे तेजी लाने की बात कही जिससे हम जल्द से जल्द यहाँ बेहतर इलाज वाला अत्यंधुनिक सुविधाओं से पूर्ण मेडिकल कॉलेज मे जनता को इलाज दे सके ओर यह तराई क्षेत्र के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण सबित होगा इसका निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करवाया जाये।
विधायक बोले रुद्रपुर क्षेत्र के सभी विषय बहुत महत्वपूर्ण है ओर मेरा सांसद अजय भट्ट से कहना है इन सभी कार्य को जल्द से जल्द आगे बढ़ते हुए प्राथमिकता के आधार पर करवाने का कार्य किया जाये।

More From Author

इमाम हुसैन की शहादत का प्रतीक मोहर्रम काशीपुर में भी अकीदत के साथ मनाया गया

डी पी एस ने किया अभिभावकों के लिए इफेक्टिव पेरेंटिंग कार्यशाला का आयोजन