विधायक शिव अरोरा ने ग्राम पिपलिया में टीन शेड के निर्माण कार्य का फीता काटकर किया शिलान्यास

Spread the love

रिपोर्टर राजीव

विधायक शिव अरोरा ने ग्राम पिपलिया में टीन शेड के निर्माण कार्य का फीता काटकर किया शिलान्यास

रूद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने विधानसभा रुद्रपुर के ग्राम पिपलिया में जिला योजना से स्वीकृत टीन शेड के निर्माण कार्य का फीता काटकर किया शिलान्यास। इस दौरान विधायक शिव अरोरा का ग्राम पिपलिया न. 2 पहुँचने पर स्थानीय लोगो द्वारा स्वागत किया गया। विधायक बोले सार्वजनिक स्थल पर समय समय पर सामाजिक धार्मिक अनुष्ठान होते रहते है और लंबे समय से इस प्रांगण में टीन शेड के निर्माण को लेकर पहले भी ग्रामवासियों द्वारा मांग की गई थी। जिसको जिला योजना से स्वीकृत करवा कर आज इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ करवा दिया है ,निश्चित रूप से जल्द ही यह कार्य पूर्ण हो जायेगा जिसका यहाँ के लोगो को धार्मिक समाज आयोजन के समय काफी लाभ मिलेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में विकास कार्यो गति आयी है और आने वाले समय मे क्षेत्र के चुहमुखी विकास के लिये हम लगातार कार्य कर रहे है। इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारंग, मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट , जिला पंचायत सदस्य जगदीश विश्वास ,कमल मंडल, गोविंद स्वर्णकार ,अरुण खुराना कपिल मंडल ,बंसी विश्वास,गोर सरकार, कपिल नारंग,पलाश,संजय राय,विजय राय,बबलू विश्वास, कन्हाई विश्वास,वर्षा विश्वास, गौतम ,भवानी, पोलाश कीर्तनिया,रूपचंद मण्डल,कपिल मण्डल,कन्हाई विश्वास, कार्तिक हालदार, प्रोविद मण्डल,दीपक शील व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

श्रीराम नवमी व हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में निकली भगवा बाईक रैली में उमड़ा जनसमूह, अबतक की सबसे लंबी रूट वाली ऐतिहासिक रैली साबित हुई, पूरा रुद्रपुर श्रीराम के जयकारों व भगवा झंडों से पटा नजर आया

हाथ में थामे भगवा, पैदल चलते पीतांबर वस्त्रधारी गाबा चमके शोभायात्रा में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *