रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
विधायक शिव अरोरा ने इंद्रा कॉलोनी, इंद्रा आदर्श बंगाली कॉलोनी मे किया डोर टू डोर जनसंपर्क अजय भट्ट के पक्ष मे मांगे वोट,विधायक बोले भाजपा की जीत निश्चित
रूद्रपुर। विधायक शिव आरोरा ने अपना तूफानी जनसंपर्क सारी रखते हुए आज इंद्रा बंगाली कॉलोनी व इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क कर घर घर जाकर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की,
विधायक शिव अरोड़ा ढोल नगाड़ों के साथ अपने समर्थको संग जन संपर्क पर निकले तो वही जनता का अपार समर्थन उनके पक्ष मे देखने को मिला, इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद लिया, उन्होंने कहा रुद्रपुर विधानसभा में देखने में आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समय खासा उत्साह है 19 अप्रैल बेसब्री से इंतजार कर रही है जनता में इस प्रकार के उत्साह को देख प्रतीत होता है कि लोग मन बन चुके हैं और रुद्रपुर विधानसभा की खासकर बात करें तो भाजपा के प्रत्याशी की जीत को प्रचण्ड बहुमत से सुनिश्चित करने जा रहे हैं कई बूथों पर कांग्रेस की जमानत जप्त होने जा रही है जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो चुका उनके पास ना नीति है न विकास की सोच, तो पिछले 10 वर्ष का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल अपने आप में नए भारत की तस्वीर को दर्शाता है विधायक बोले प्रदेश की धामी सरकार आपका विधायक शिव अरोड़ा के 2 वर्ष के कार्यकाल में इतने बड़े-बड़े कार्य रुद्रपुर क्षेत्र मे स्वीकृत हुए हैं इसको आम जनमानस ने काफी सराहा है जिसमे काफ़ी कार्य धरातल पर प्रारम्भ होने को हैं,हमको विश्वास है भाजपा के नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत बड़े अंतर सुनिश्चित होने जा रही है।
इस दौरान वेद ठुकराल,भाजपा नेता उपेंद्र चौधरी, धीरेन्द्र मिश्रा,अनमोल विर्क, किरण विर्क, मनोज मदान,धीरेंद्र मिश्रा, किशन सुखीजा, अंबर सिंह, विकास सागर,सोनू गगनेजा, मनमोहन वाधवा,सुशील गाबा, प्रीत ग्रोवर,दीपक लुहाच,सुनील सागर,चेतन अरोड़ा,मनमोहन सिंह,जगदीश सुखीजा,महेंद्र शर्मा, रामादेवी, परवेज खान, आशीष यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।