रुद्रपुर।नवनियुक्त भाजपा पदाधिकारियों का विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। विधायक शिव अरोरा ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर से नियुक्त हुए जिला महामंत्री , उपाध्यक्ष, मंत्री सहित कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण दायित्व वाले कार्यकर्ता रुद्रपुर विधानसभा से आते निश्चित रूप आगामी लोकसभा चुनाव सहित निकाय चुनाव को देखते हुए आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है और आप पर पार्टी द्वारा विश्वास व्यक्त कर यह जिम्मेदारी दी है निश्चित रूप से आप अभी से आशा व्यक्त करते हैं आप सभी पूर्ण मनोयोग से पार्टी के प्रति समर्पण भाव से कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों को जन जन तक ले जाने का कार्य करेगे। विधायक शिव अरोरा ने सभी को मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारंग, जिला उपाध्यक्ष शालनी बोरा, जिला कोषाध्यक्ष विनय बत्रा, जिला मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़, , जिला कार्यालय मंत्री गजेन्द्र प्रजापति व राजेश जग्गा, हरीश भट्ट, हिमांशू शुक्ला, जगदीश विश्वास, सुब्रत बछाड़ , मोहित कक्कड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।