विधायकविधि से स्वीकृत ट्रांजिट कैम्प में हाईमाक्स लाइट का विधायक शिव अरोरा ने किया शुभारंभ, बटन दबाते ही जगमग हुआ फुटबॉल मैदान

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायकविधि से स्वीकृत ट्रांजिट कैम्प में हाईमाक्स लाइट का विधायक शिव अरोरा ने किया शुभारंभ, बटन दबाते ही जगमग हुआ फुटबॉल मैदान

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैम्प स्थित फुटबॉल मैदान में विधायकविधि से स्वीकृत हाईमाक्स लाइट का बटन दबाकर किया शुभारंभ। आपको बता दे ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में बड़े खेल के मैदान के रूप में फुटबॉल ही गिना जाता है जहाँ शाम के समय अधेरा रहने की समस्या का विषय क्षेत्र के लोगो द्वारा विधायक को बताया गया था , जिसको देखते हुए विधायक शिव अरोरा ने फुटबॉल मैदान में हाईमाक्स लाइट लगाने की घोषणा की तो वही लोकार्पण करने पहुँचे विधायक शिव अरोरा के बटन दबाते ही जगमग नजर आया फुटबॉल मैदान । विधायक ने बताया लाइट की सुविधा होने से शाम के समय भी लोग उक्त मैदान में घूमने आ सकेंगे वही विधायक ने बताया कि आने वाले समय मे वह विभिन्न वार्डो में सोलर लाइट लगाने का कार्य भी करने वाले है, निश्चित रूप से किसी भी क्षेत्र के लिये खेल के मैदान में लाइट का होना अत्यंत आवश्यक है तो जिसका लाभ जनता व मैदान में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी मिलेगा ।।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, प्रीत ग्रोवर, शंकर विश्वास, आदेश भरद्वाज, राजेन्द्र राठौड़, विधान रॉय, विजय डे व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा

एनजीओ व स्वयं सहायता समूह के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने की चाय पर चर्चा ,निगम सभागार में बोले बिष्ट भाजपा सरकार में महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में वसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।