विद्युत कनेक्शन शुरू करने तथा कनेक्शन ट्रांसफर प्रक्रिया प्रारंभ करने के साथ-साथ नजूल नीति के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग को लेकर भाईचारा एकता मंच ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार

विद्युत कनेक्शन शुरू करने तथा कनेक्शन ट्रांसफर प्रक्रिया प्रारंभ करने के साथ-साथ नजूल नीति के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग को लेकर भाईचारा एकता मंच ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप

कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है जिलाधिकारी के दिए को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है किरुद्रपुर शहर की 80% आबादी नजूल दान पात्र एवं सीलिंग की जमीन पर बसी है जिसमें प्रीत विहार की 2017 से पूर्व की आबादी को विद्युत कनेक्शन हाउस टैक्स आदि की व्यवस्था थी ।वही रम्पुरा, भूत बंगला, खेड़ा आदि नजूल भूमि पर बसे लोगों को पूर्व से ही विद्युत कनेक्शन, हाउस टैक्स आदि की व्यवस्था है।ट्रांजिट कैंप की लगभग 50,000 से अधिक की आबादी भी बंगाली समाज द्वारा दी गई दानपात्र की भूमि पर बसी है। लंबे समय से शहर में मालिकाना हक की मांग उठती रही है। पूर्व में दो बार नजूल नीति बनी भी परंतु मालिकाना हक नहीं मिल सका।अब सरकार द्वारा पुनः नजूल नीति बहाल कर दी गई है ।परंतु जिला प्रशासन व नगर निगम के कर्मचारियों की शिथिलता के कारण लोगों का कार्य अटका हुआ है ।वही विगत 6 माह पूर्व विद्युत विभाग द्वारा प्रीत विहार की बस्ती में विद्युत कनेक्शन बंद कर दिए तथा विगत 1 जुलाई से शहर की अन्य नजूल बस्तियों, ट्रांजिट कैंप की बस्तियों में भी विद्युत कनेक्शन बंद कर दिए। इसके साथ-साथ विद्युत कनेक्शन का ट्रांसफर भी बंद कर दिए ।जिसको लेकर पूर्व में क्षेत्रीय विधायक श्री शिव अरोड़ा जी द्वारा जिला अधिकारी महोदय से वार्ता की गई थी। जिस पर कनेक्शन ट्रांसफर शुरू करने तथा 2017 से पूर्व के निवासियों को विद्युत कनेक्शन देने का आश्वासन दिया गया था। परंतु विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा अभी तक कनेक्शन ट्रांसफर व विद्युत कनेक्शन देने का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। ज्ञापन की एक प्रति माननीय मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा जी को भी सौंपी गई है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार तार सिंह बिष्ट ्रदेश महामंत्री रेनू जुनेजा, सुमन पन्त,शीला चौधरी, गीता देवी, ममता श्रीवास्तव,मोहित शर्मा ,उमेश भारती, सुशीला, अर्चना सक्सेना, पिंकी साहनी, मधु सेठी, अनीता, देहरादून से लड़का ज्योति दास, शकुंतला गंगवार, मंजू ,रानी, आरती मौर्या ,कंचन, लक्की मंडल, पंतनगर अध्यक्ष भावना सक्सेना, डॉक्टर प्रेम उर्फ बबलू गंगवार, नीरू मिश्रा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

More From Author

चोरी की मोटरसाइकिल सहित 01 शातिर चोर को पुलभट्टा क्षेत्र से उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयीमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है सरकार : चुघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *