विज़न हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ढेला नदी के कटाव से गिरे घरों के लिए की गई पत्थरो की सहायता

Spread the love

विज़न हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ढेला नदी के कटाव से गिरे घरों के लिए की गई पत्थरो की सहायता

काशीपुर। ढेला नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे गांव उसके पानी के कटाव से गिर गए जिससे वहां के स्थानीय निवासी घर से बेघर हो गए। ऐसी दुख की घड़ी में विजन हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्थानीय निवासियों से उनके हाल को जाना। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है की नदी के पानी के कटाव से हमारे घर गिर गए हैं जिसको रोकने के लिए हमें पत्थरों की जरूरत है। इसके बाद विजन हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चार ट्राली पत्थरों की सहायता की गई इसके बाद लोगों ने फाउंडेशन की भूरी प्रशंसा की। वहीं पार्षद अब्दुल कादिर द्वारा फाऊंडेशन व उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की वहीं उन्होंने बताया कि पत्थरों के मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद पत्थर की व्यवस्था की गई है। ऐसे दुख की घड़ी में लोगों की दुआएं इस संस्था के साथ है। वही फाउंडेशन के स्वामी आसिफ रज़ा का कहना है कि हमारी टीम के द्वारा इस क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान लोगों ने टीम से पत्थर की मांग की थी वहीं उन्होंने बताया कि हमारे निरीक्षण में देखा गया था कि लेबर खाली बैठी हुई थी क्योंकि उनके पास पत्थर नहीं था जिसकी जरूरत को देखते हुए हमारी टीम द्वारा पत्थर की व्यवस्था की गई आगे भी हमारी टीम इसी तरह से कार्य करती रहेगी।

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

ए.एल.सी के प्रयासों से मिला श्रमिको का रुका वेतन समझोते के बाद भी बडवे इंजीनियरिंग वर्कर्स नही दे रहा था वेतन

आबकारी टीम ने ध्वस्त कीं कच्ची शराब की दो भट्टियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *