विकासखण्ड काशीपुर के ग्राम पंचायत दभौरा मुस्तकम मे लाभार्थीपरक योजनाओ के संतुप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियो तक समयबद्ध रूप से पहुचांने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उक्त आयोजित कार्यक्रम मे 188 पुरुष 197 महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित 385 लाभार्थियो द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ ली गयी। विभागीय अधिकारियो द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभार्थियो को समस्त विभागो की जन कल्याणकारी योजनाओ से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी तथा योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं मौके पर लाभार्थियो को सम्बन्धित विभागो द्वारा राजसहायता पर निवेशों/सामग्रियो का विवरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 10 द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी का अनुभव सांझा किया गया। कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान एवं ….. जनप्रतिनिधियो इत्यादि उपस्थित रहें।