वांछित अपराधियों पर उधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी। पुलभट्टा क्षेत्र में बरेली, उत्तर प्रदेश का वांछित कुख्यात स्मैक तस्कर उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त मे

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

वांछित अपराधियों पर उधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी।

पुलभट्टा क्षेत्र में बरेली, उत्तर प्रदेश का वांछित कुख्यात स्मैक तस्कर उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त म

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   जनपद उधमसिंहनगर द्वारा अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को नशा तस्करी मे अंकुश लगाने हेतु NDPS के अभियोगो मे वांछित चल रहे अपराधियो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय के निर्देशन मे थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा थाना पुलभट्टा मे पंजीकृत FIR नं0 166/23 धारा 8/21/29 NDPS Act मे पूर्व मे अभियुक्त मुस्ताक अली पुत्र मिट्ठू अली निवासी मनिहारगोठ थाना टनकरपुर जिला चंपावत हाल निवासी रजागंज थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उ0प्र0 को 537 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तारी किया गया था । दौराने गिरफ्तारी पूछताछ मे अभियुक्त मुस्ताक अली द्वारा अपने साथी अकबर अंसारी निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली से उक्त स्मैक 1200 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से खरीद कर लाकर पहाडी क्षेत्र के जनपदो चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ आदि स्थानो पर 3-4 हजार रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से बेचने की बात बताई । और यह भी बताया कि उसका एक पार्टनर साबिर लालपुर किच्छा में रहता हैं जो वहाँ से रुद्रपुर, हल्द्वानी आदि स्थानो पर स्मैक की सप्लाई करता हैं । मुकदमा उपरोक्त मे अभि0 अकबर अली फरार चल रहा था । वाछित चल रहे अभि0 अकबर खा पुत्र सब्बीर खा निवासी चटिया जगन्नाथ पण्डरीहल्वा थाना भोजीपुरा जिला बरेली को उसके घर से दिनांक 08-01-2024 को गिरफ्तार किया गया पूछताछ मे अभि0 अकबर खान ने बताया कि मै अपने साथी मुस्ताक अली पुत्र मिट्ठू अली निवासी मनिहारगोठ थाना टनकरपुर जिला चंपावत हाल निवासी रजागंज थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उ0प्र0 के साथ पहाडी क्षेत्र के जनपदो चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ आदि स्थानो पर तथा साबिर निवासी लालपुर किच्छा के माध्यम से रुद्रपुर, हल्द्वानी आदि स्थानो पर स्मैक की सप्लाई करवाता हूँ । अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त
अकबर खा पुत्र सब्बीर खा निवासी चटिया जगन्नाथ पण्डरीहल्वा थाना भोजीपुरा जिला बरेली

अपराधिक इतिहास –
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

More From Author

भाईचारा एकता मंच सभी का अपना संगठन, सभी का आपसी सामंजस से जरूरी… केपी गंगवार

अनियंत्रण गति से आ रहा डम्पर नैय्या पुल के पास खेत में जा पल्टा गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टला।