वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय के आदेशानुसार जनपद- पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर कसी नकेल  जनपद में लगातार अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय के आदेशानुसार जनपद- पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर कसी नकेल

जनपद में लगातार अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार अपराध करने वाले अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा   जिलाधिकारी महोदय से 06 अभियुक्तों के विरुद्ध दो अलग अलग मामलों में गैंग चार्ट अनुमोदित करवाने के उपरांत दो अभियोग गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत कर 04 अभियुक्त को किया गिरफतार

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर कार्यवाही लगातार रहेगी जारी

प्रेस नोट कोतवाली किच्छा –
दिनांक 15.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा तथा वरिष्ठ उप.निरी. विनोद सिंह फर्त्याल ने बाद जांच बीट सूचना श्रीमान जिलाधिकारी कार्यालय जनपद उधम सिंह नगर के कार्यालय रुद्रपुर से अनुमोदित गैंग चार्ट प्राप्त कर वापस आए अंकित कराया कि अभियुक्त कासिम पुत्र मो0 हुसैन पुत्र वार्ड न0 11 थाना किच्छा एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने मोहल्ले व आस पास के थाना क्षेत्र में गौ पशुओं का वध कर गोमांस की तस्करी / बिक्री व परिवहन से सम्बन्धित अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए खुद व अपने पिता मो0 हुसैन उर्फ भट्ट पुत्र नाथुआ निवासी उपरोक्त उक्त गैंग के सदस्य हैं जिनके द्वारा एक संगठित गैंग के रूप में सक्रिय होकर गोवंश पशुओं का वध , पशुओं का आयात निर्यात तथा गोवंश की अवैध रूप से बिक्री कर उपार्जन कर लाभ प्राप्त किया जा रहा है इनके द्वारा आपराधिक कृत करके लोक व्यवस्था को प्रभावित व छिन्न भिन्न किया जाता है। जिस संबंध मैं कोतवाली किच्छा मैं FIR NO 460/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम 1- कासिम पुत्र मो0 हुसैन 2. मो0 हुसैन पुत्र नथुआ निवासीगण वार्ड नं 15 किच्छा पंजीकृत किया तथा अभियुक्त वेदप्रकाश पुत्र महेंद्र निवासी टीचर कॉलोनी थाना-किच्छा एक शातिर किस्म का अपराधी है। जो अपने मोहल्ले व आस पास के थाना क्षेत्र मे अवैध शराब व अवैध स्मैक की तस्करी /बिक्री व परिवहन से सम्बन्धित अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए खुद व अपने भाई आनंद उर्फ ननवा पुत्र महेंद्र निवासी उपरोक्त 3. चंदा पत्नी वेद प्रकाश निवासीगण टीचर कॉलोनी किच्छा 4. किरन पत्नी आनंद कश्यप निवासी उपरोक्त उक्त गैंग के सदस्य हैं जिनके द्वारा एक संगठित गैंग के रूप में सक्रिय होकर अवैध स्मैक व अवैध शराब की अवैध रूप से बिक्री कर धनोंपार्जन कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाना पाया इनके आपराधिक कृत अंकुश लगाने हेतु थाना हाजा पर FIR NO 461/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम
1- वेद प्रकाश पुत्र महेंद्र निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा
2. आनंद उर्फ ननवा पुत्र महेंद्र निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा
3. चंदा पत्नी वेदप्रकाश निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा
4. किरन पत्नी आनंद निवासी निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा
पंजीकृत किया गया , विवेचना प्रभारी निरीक्षक सितारगंज श्री भूपेंद्र सिंह तथा एसओ कमलेश भट्ट के सुपुर्द की गई, अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

 

1. वेदप्रकाश पुत्र महेंद्र निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा
2. चंदा पत्नी वेदप्रकाश निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा
3. कासिम पुत्र मोहमद हुसैन निवासी वार्ड नं 15 कसाई मोहल्ला किच्छा।
4. मोहमद हुसैन पुत्र नत्थू निवासी वार्ड नं 15कसाई मोहल्ला किच्छा।

👉अभियुक्त आनंद उर्फ ननुआ वर्तमान समय में Fir No 79/2023 U/S 29NDPS Act ps पुलभट्टा में न्यायिक हिरासत में उपकारागार हल्द्वानी में निरुद्ध है।

गिरफ्तार चारो अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

More From Author

युवा सिख सम्मेलन की तैयारी को लेकर विधायक शिव अरोरा ने जगह जगह बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की, कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल

कल युवा सिख सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी पहुँचेगे रुद्रपुर, प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी ने प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की रूप रेखा को रखा,बोले ऐतिहासिक होगा युवा सिख सम्मेलन