लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने निरंतर 36 वर्षों से आंखों का जांच कैंप लगाकर मिसाल पेश की…गौतम म्हरोत्रा

Spread the love

लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने निरंतर 36 वर्षों से आंखों का जांच कैंप लगाकर मिसाल पेश की…गौतम म्हरोत्रा

 

 

लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर सचिव गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि लगातार 36 वर्षों से निरंतर आंखों की जांच का कैंप लगाकर क्लब द्वारा मिसाल कायम की गई है सर्वधर्म सद्भाव के मिशन के तहत मानव सेवा की समर्पित भावना को कायम रखने के लिए लायंस क्लब काशीपुर द्वारा नगर ही नहीं अपितु बाहर के लोगों का भी निशुल्क आंखों की जांच से लेकर ऑपरेशन तक को करवाया गया जिसमें लोगों ने भी क्लब के पदाधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की है उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर जनहित की सेवा के साथ भविष्य में भी अपनी भूमिका अहम निभाएगा जिसके लिए लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के समस्त पदाधिकारीजन संकल्पित है।

More From Author

कुंडेश्वरी स्थित बाबा स्कॉलर्स एकेडमी में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

श्री बालाजी सेना ( भारत) ने किया बागेश्वर धाम संचालक का समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *