रूद्रपुर। वार्ड नंबर 35 आदर्श इन्द्रा बंगाली कॉलोनी में सार्वजनिक अखण्ड महानाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रूद्रपुर। वार्ड नंबर 35 आदर्श इन्द्रा बंगाली कॉलोनी में सार्वजनिक अखण्ड महानाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया

। इस अवसर पर श्री ठुकराल ने कहा कि अखण्ड नाम संकीर्तन का आयोजन सराहनीय प्रयास है। ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति मजबूत होती है और समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि महानाम संकीर्तन जहां भी होता है वहां पर कई बुराईयां दूर हो जाती है। कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सही राह दिखाते हैं। श्री ठुकराल ने ऐसे आयोजनों में अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व आयोजकों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर,ललित सिंह बिष्ट, शैलेंद्र कोली, बंटी कोली का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीराम सम्प्रदाय दिल्ली ,राधे-राधे सम्प्रदाय मियापुर उत्तर प्रदेश ,राधा कृष्ण सम्प्रदाय(रोविन दा)दिनेशपुर , बीनापानी सम्प्रदाय (कालीदास) दिनेशपुर श्री गुरु सम्प्रदाय(गुरूपदो) सुंदरपुर,दादा भाई सम्प्रदाय(भंजन) शक्ति फार्म हरि गोपाल सम्प्रदाय(लता) धर्मानगर राधा गोविंद सम्प्रदाय (रिंकू) महाराष्ट्र आदि कीर्तन मंडलियों में संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पुजारी हरे कृष्ण दास ,माला धारी अमेला गोस्वामी,तरुण मण्डल,दीपक सरकार,भुवन राय, दुलाल बैरागी,देव शंकर शील, विष्णु सरकार, मनोज राय, शंकर सरकार, अमित सरकार, मुकेश मालकर, गोविंद राय, रविंद्रधर ,गणेश सरकार ,संजय विश्वास, विश्वजीत मजूमदार ,संजय डाली, प्रदीप गोयल, दीपक हालदार ,श्यामल राय ,करण, विश्वजीत ,कौशिक पाल, डॉक्टर विश्वजीत मिस्त्री ,सुब्रत सरकार ,देवदास सरकार, तपन सरकार, उर्मिला मलिक, ललिता मंडल, देबू मंडल, विश्वजीत मंडल गोविंद विश्वास भवन सरकार रॉबिन मंगल गीत हालदार ,मनोरंजन डाली, गोविंद सरकार ,सावित्री सरकार ,कल्पना मंडल, रीना सरकार ,आरती सरकार आदि लोग उपस्थित थे

More From Author

नानकमत्ता गुरद्वारे के संत बाबा तरसेम सिंह की हत्या का शार्प शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढेर

संस्कार भारती रुद्रपुर द्वारा हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का कार्यक्रम आज रुद्रपुर में बहुत ही धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते मनाया गया।