रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
रूद्रपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर कई सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में पांचवी बार वोट मांगने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवभूमि की जनता के कई सवालों के जवाब देने चाहिए।
जारी बयान में जिलाध्यक्ष गावा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता के कुछ प्रश्न है जिनको लेकर भाजपा पूरी तरह से मौन रही है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड की जनता को आशा है कि उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर वह अपनी व अपनी पार्टी की भूमिका व दृष्टिकोण को स्पष्ट करेंगे। श्री गावा ने कहा कि शांतिप्रिय उत्तराखण्ड में ध्रवीकरण की राजनीति ना करते हुए प्रधानमंत्री को मूल मुद्दों पर सीधे व सपष्ट जवाब देना चाहिए। श्री गावा ने कहा कि प्रधानमंत्री बतायें कि उत्तराखंड की बेटी अंकित भंडारी हत्याकांड में शामिल भाजपा का वीआईपी नेता कौन है। हमारी आस्था का केंद्र बाबा केदारनाथ धाम में 230 किलो गायब सोने का दोषी कौन है? उत्तराखंड में पेपर लीक और भर्ती घोटाला का दोषी कौन है? सैनिक बाहुल्य क्षेत्र उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य के साथ अग्निवीर योजना के नाम पर खिलवाड़ का दोषी कौन है? एनसीआरबी महिला अपराध में पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड नंबर वन बहुत से अपराधों में भाजपा के अपने नेता-पदाधिकारी सम्मिलित ऐसे घिनौने कृत्यों का जिम्मेदार कौन है? साथ ही प्रधानमंत्री यह भी जवाब दें कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला, भू कानून की अनदेखी और शराब माफिया, भूमाफिया व खनन माफिया को संरक्षण का दोषी कौन है? उत्तराखण्ड की जनता आज इन मूल प्रश्नों का जवाब चाहती है। भाजपा ने इन सवालों के जवाब नहीं दिये तो आगामी 19 अप्रैल को प्रदेश की जनता अपना जवाब देगी।